Hindi, asked by nasirpatel725, 3 months ago

मेरा अंतरिक्ष में जाने का सपना​

Answers

Answered by aditya01080
1

Answer:

मैंने कभी नहीं सोचा था कि एक दिन मैं अंतरिक्ष में जाता था। यह अविश्वसनीय था मैंने एक विशाल और बहुत चमकदार रॉकेट देखा सबसे पहले, मुझे रॉकेट के अंदर मिला। ... के बाद, मैं रॉकेट जहाज के बाहर चला गया मैंने विशाल ग्रह पृथ्वी को देखा धरती सबसे प्रतिभाशाली और रंगीन चीज थी जिसे मैंने कभी देखा है..


nasirpatel725: tell essay
Answered by anan6202
0

मानव का मन बहुत चंचल है। पता नहीं कहां कहां पहुंच जाता है। इसलिए कहते हैं कि सबसे तेज गति मन की होती है। शायद इसी मन की गति से प्रभावित मुझे अंतरिक्ष में जाने का सपना है ।

अंतरिक्ष यान ने उड़ान भरी हम विशेष प्रकार की पोशाकें पहने हुए अंतरिक्ष यात्रा पर चल दिए । थोड़ी देर में हमें महसूस हुआ कि हमारा भार तो बिल्कुल नहीं है ।और हम यान के अंदर ही तैर रहे हैं ।यहां खाना खाना और पानी पीना भी ट्यूब से करना पड़ रहा है। निगलना भी आसान नहीं है ।

इसके बाद हम अंतरिक्ष यान से बाहर अंतरिक्ष में निकले और हम स्वतंत्र रूप से उड़ रहे थे ।यहां से हमने पृथ्वी को देखा एकदम सुंदर नीले रंग की दिख रही थी ।सारा आकाश में हमें काला ही दिखाई दे रहा था ।

फिर हम वापस यान में चलेगए। यहां हमें कई प्रकार के वैज्ञानिक प्रयोग करने थे ।


nasirpatel725: tell essay on the topic
Similar questions