मेरी अभिलाषा वैज्ञानिक निबंध
Answers
Answered by
9
Heya!!!
Ur answer goes like this = >
आज के युग को वैज्ञानिक युग कहा जाता है । इस युग में किसी व्यक्ति का वैज्ञानिक होना सचमुच बडे गर्व और गौरव की बात है । यों अतीत काल में भारत ने अनेक महान् वैज्ञानिक पैदा किए हैं और आज भी विश्व-विज्ञान के क्षेत्र में अनेक भारतीय वैज्ञानिक क्रियाशील हैं । अपने तरह-तरह के अन्वेषणों और आविष्कारों से वे नए मान और मूल्य निश्चय ही स्थापित कर रहे है । मैं आर्यभट्ट और वराह मिहिर जैसे नक्षत्र-विज्ञानियों की परम्परा को आगे बढ़ाने का भरसक प्रयास करता, ताकि मानवता के भाग्य एवं मस्तक, की लकीरों को अपनी इच्छा से, नए ढंग से लिखा जा सके । मैं इस प्रकार की वैज्ञानिक खोजें और आविष्कार करता कि जिस से मानव-जाति का वर्तमान तो प्रगति एवं विकास करता हुआ सुखी-समद्ध बन ही पाता, भविष्य भी हर प्रकार से सुरक्षित रह सकता । मानव-मानव के दु :ख- दर्द का कारण न बनकर उसके आलू पोंछ कर उसकी वास्तविक उन्नति में सहायक बन पाता । सभी जानते हैं कि निहित स्थार्थों वाले छोटे-बड़े अनेक देश आज विज्ञान की गाय के दुधारू स्तनों से जों क की तरह चिपक कर उसका और उसके साथ-साथ सारी मानवता का रक्त- नुाईा चूस कर अपने निहित स्वार्थ पूर्ण करने पर तुले हुए हैं । इस तरह के देश और उनके वैज्ञानिक उचित-अनुचित प्रत्येक उपाय एवं साधनों से वे सारे संसाधन प्राप्त करने की चेष्टा करते रहते हैं कि जिन के द्वारा घातक और हर तरह के घातक शस्त्रों का निर्माण संभंव हुआ करता है ।
ऐसे देशों और लोगों के लिए निःशस्त्रीकरण जैसे मुद्दों और सन्धियों का ‘ कोई अर्थ, मूल्य एवं महत्त्व न है और न कभी हो ही सकता है । वे तो दूसरों का सर्वनाश करके भी अपने तुच्छ स्वार्थ पूर्ण करने पर आमादा हैं । यदि मैं वैज्ञानिक होता, तो किसी ऐसी वस्तु या उपायों के अनुस्यन्धान का प्रयास करता कि जो इस तरह के देशों -लोगों के इरादों का मटियामेट कर सकते । उनके सभी साधनों और निर्माणों को मी वहीं प्रतिबन्धित कर एक सीमा से आगे बढ़ पाने का कतई कोई अवसर ही न रहने देते । आज संसार के सामने कई प्रकार की विषम समस्याएँ उपस्थित हैं ।
बढती आबादी और उसके भरण-पोषण करने वाले संसाधनों के निरन्तर कम होते सऐत, मँहग ।ई. बेरोजगारी, बेकारी, भूख.- प्यास, पानी का अणाव, कम होते ऊर्जा के साधन और निरन्तर सूखते जा रहे स्रोत, पर्यावरण का प्रदूषित होना, तरह-तरह के रोगों का फूटना, अधिक वर्षा -बात या सूखा पडने के रूप में प्रकृति का प्रकोप; इस तरह आज के उन्नत और विकसित समझे जाने वाले मानव-समाज के सामने भी तरह-तरह की विषम समस्याएँ उपस्थित हैं ।
यदि मैं वैज्ञानिक होता, तो निश्चय ही इस तरह की समस्याओं से मानवता को छुटकारा दिलाने के उपाय करने में अपनी सारी प्रतिभा और शक्ति को खर्च कर डालता । आज के अन्य अनेक वैज्ञानिकों के समान मारक और पर्यावरण तक को प्रदूषित करके रख देने वाले शस्त्र बनाने के पीछे भागते रह कर अपनी प्रतिभा, शक्ति समय और घाव करने में नहीं, बल्कि उन साधनों का दुरुपयोग कभी न करता ।
मेरा विश्वास पहले से ही अनेक कारणों से दुःखी मानवता के तन पर और घावों के लिए मरहम खोज कर उन पर -लगाने में है; ताकि सभी तरह के घाव सरलता से भर सकें । यदि मैं वैज्ञानिक होता, तो हर प्रकार से शान्तिपूर्ण कार्यों के लिए ज्ञान-विज्ञान के साधनों का उपयोग करने का आदर्श विश्व-वैज्ञानिक-समाज के सामने प्रतिष्ठापित करता ताकि उससे प्रभावित होकर छोटी-बड़ी सभी वैज्ञानिक प्रतिभाएँ शान्तिपूर्ण कार्यों को प्रोत्साहन देने की दिशा में उम्मुख हो पातीं । यदि मैं वैज्ञानिक होता, तो इस तरह के प्रयास करता कि रोजगार के अधिक-से-अधिक अवसर सुलभ हो पाते । हर काम करने के इच्छुक को इच्छानुसार कार्य करने का अवसर एवं साधन मिल पाता । फलत: अन्य अनेक प्रकार की बुराइयों का स्वत: ही परिहार हो जाता । वैज्ञानिक बन कर मेरी इच्छा नाम, यश और धन कमाने की कतई नहीं है । मैं तो बस हर सम्भव तरीके से मानवता का उद्धार एवं विस्तार चाहता हूँ । मेरा विश्वास है कि थोड़ा ध्यान देने से आज का विज्ञान और वैज्ञानिक ऐसा निश्चय ही कर सकते हैं ।
HOPE YOU GOT THE ANSWER
PLZZ MARK AS BRAINLIEST IF THIS HELPS U OTHERWISE NO NEED
THANK YOU
#NAVILA11
Ur answer goes like this = >
आज के युग को वैज्ञानिक युग कहा जाता है । इस युग में किसी व्यक्ति का वैज्ञानिक होना सचमुच बडे गर्व और गौरव की बात है । यों अतीत काल में भारत ने अनेक महान् वैज्ञानिक पैदा किए हैं और आज भी विश्व-विज्ञान के क्षेत्र में अनेक भारतीय वैज्ञानिक क्रियाशील हैं । अपने तरह-तरह के अन्वेषणों और आविष्कारों से वे नए मान और मूल्य निश्चय ही स्थापित कर रहे है । मैं आर्यभट्ट और वराह मिहिर जैसे नक्षत्र-विज्ञानियों की परम्परा को आगे बढ़ाने का भरसक प्रयास करता, ताकि मानवता के भाग्य एवं मस्तक, की लकीरों को अपनी इच्छा से, नए ढंग से लिखा जा सके । मैं इस प्रकार की वैज्ञानिक खोजें और आविष्कार करता कि जिस से मानव-जाति का वर्तमान तो प्रगति एवं विकास करता हुआ सुखी-समद्ध बन ही पाता, भविष्य भी हर प्रकार से सुरक्षित रह सकता । मानव-मानव के दु :ख- दर्द का कारण न बनकर उसके आलू पोंछ कर उसकी वास्तविक उन्नति में सहायक बन पाता । सभी जानते हैं कि निहित स्थार्थों वाले छोटे-बड़े अनेक देश आज विज्ञान की गाय के दुधारू स्तनों से जों क की तरह चिपक कर उसका और उसके साथ-साथ सारी मानवता का रक्त- नुाईा चूस कर अपने निहित स्वार्थ पूर्ण करने पर तुले हुए हैं । इस तरह के देश और उनके वैज्ञानिक उचित-अनुचित प्रत्येक उपाय एवं साधनों से वे सारे संसाधन प्राप्त करने की चेष्टा करते रहते हैं कि जिन के द्वारा घातक और हर तरह के घातक शस्त्रों का निर्माण संभंव हुआ करता है ।
ऐसे देशों और लोगों के लिए निःशस्त्रीकरण जैसे मुद्दों और सन्धियों का ‘ कोई अर्थ, मूल्य एवं महत्त्व न है और न कभी हो ही सकता है । वे तो दूसरों का सर्वनाश करके भी अपने तुच्छ स्वार्थ पूर्ण करने पर आमादा हैं । यदि मैं वैज्ञानिक होता, तो किसी ऐसी वस्तु या उपायों के अनुस्यन्धान का प्रयास करता कि जो इस तरह के देशों -लोगों के इरादों का मटियामेट कर सकते । उनके सभी साधनों और निर्माणों को मी वहीं प्रतिबन्धित कर एक सीमा से आगे बढ़ पाने का कतई कोई अवसर ही न रहने देते । आज संसार के सामने कई प्रकार की विषम समस्याएँ उपस्थित हैं ।
बढती आबादी और उसके भरण-पोषण करने वाले संसाधनों के निरन्तर कम होते सऐत, मँहग ।ई. बेरोजगारी, बेकारी, भूख.- प्यास, पानी का अणाव, कम होते ऊर्जा के साधन और निरन्तर सूखते जा रहे स्रोत, पर्यावरण का प्रदूषित होना, तरह-तरह के रोगों का फूटना, अधिक वर्षा -बात या सूखा पडने के रूप में प्रकृति का प्रकोप; इस तरह आज के उन्नत और विकसित समझे जाने वाले मानव-समाज के सामने भी तरह-तरह की विषम समस्याएँ उपस्थित हैं ।
यदि मैं वैज्ञानिक होता, तो निश्चय ही इस तरह की समस्याओं से मानवता को छुटकारा दिलाने के उपाय करने में अपनी सारी प्रतिभा और शक्ति को खर्च कर डालता । आज के अन्य अनेक वैज्ञानिकों के समान मारक और पर्यावरण तक को प्रदूषित करके रख देने वाले शस्त्र बनाने के पीछे भागते रह कर अपनी प्रतिभा, शक्ति समय और घाव करने में नहीं, बल्कि उन साधनों का दुरुपयोग कभी न करता ।
मेरा विश्वास पहले से ही अनेक कारणों से दुःखी मानवता के तन पर और घावों के लिए मरहम खोज कर उन पर -लगाने में है; ताकि सभी तरह के घाव सरलता से भर सकें । यदि मैं वैज्ञानिक होता, तो हर प्रकार से शान्तिपूर्ण कार्यों के लिए ज्ञान-विज्ञान के साधनों का उपयोग करने का आदर्श विश्व-वैज्ञानिक-समाज के सामने प्रतिष्ठापित करता ताकि उससे प्रभावित होकर छोटी-बड़ी सभी वैज्ञानिक प्रतिभाएँ शान्तिपूर्ण कार्यों को प्रोत्साहन देने की दिशा में उम्मुख हो पातीं । यदि मैं वैज्ञानिक होता, तो इस तरह के प्रयास करता कि रोजगार के अधिक-से-अधिक अवसर सुलभ हो पाते । हर काम करने के इच्छुक को इच्छानुसार कार्य करने का अवसर एवं साधन मिल पाता । फलत: अन्य अनेक प्रकार की बुराइयों का स्वत: ही परिहार हो जाता । वैज्ञानिक बन कर मेरी इच्छा नाम, यश और धन कमाने की कतई नहीं है । मैं तो बस हर सम्भव तरीके से मानवता का उद्धार एवं विस्तार चाहता हूँ । मेरा विश्वास है कि थोड़ा ध्यान देने से आज का विज्ञान और वैज्ञानिक ऐसा निश्चय ही कर सकते हैं ।
HOPE YOU GOT THE ANSWER
PLZZ MARK AS BRAINLIEST IF THIS HELPS U OTHERWISE NO NEED
THANK YOU
#NAVILA11
Attachments:
Answered by
4
■■ मेरी अभिलाषा - वैज्ञानिक■■
मेरी अभिलाषा है एक वैज्ञानिक बनना। मैं वैज्ञानिक बनने के लिए पूरी मेहनत करूँगी। इसके लिए मुझे परीक्षा में अच्छा प्रदर्शन तो करना ही होगा लेकिन इसी के साथ मुझे अन्य विषयों के बारे में भी जानकारी रखनी होगी।
वैज्ञानिक बनने पर मैं नई तकनीकों की खोज करूँगी।मेरा उद्देश्य यही होगा कि इन नई तकनीकों को मैं कम से कम पैसों से बना सकू, जिस वजह से मेरे देश के सारे लोग इस तकनीक का लाभ उठा सकें।
मैं मेरे देश को विश्वभर में प्रसिद्धी दिलाने के लिए पूरी मेहनत से नई चीजों का खोज करने का प्रयास करूँगी। मैं मेरा काम पूरी ईमानदारी से करूँगी, जिस वजह से सभी लोगों को मुझपर गर्व होगा।
Similar questions
Social Sciences,
6 months ago
English,
6 months ago
Biology,
6 months ago
Science,
1 year ago
Accountancy,
1 year ago
Physics,
1 year ago
English,
1 year ago
Biology,
1 year ago