मीरा बाई का जीवन परिचय।
Answers
Answer:
Your Answer is in pic above.
Explanation:
मीराबाई का जन्म साइन 1498 में राजस्थान में हुआ था। सन् 1916 में मीराबाई का विवाह मेवाड़ के राजकुमार भोजराज से हुआ था। युद्ध के दौरान मेवाड़ के राजकुमार भोजराज घायल हुए हैं और उनकी मृत्यु हो गई। उनके पति की मृत्यु के बाद उन्हें सती प्रथा के लिए ले जाया गया पर उन्होंने मना कर दिया और वे साधु संत का जीवन व्यतीत करने लगे। मीराबाई को उनके ससुराल वाले लोग पसंद नहीं करते थे, इसलिए उन्होंने मीराबाई को मारने की कोशिश की। उनके देवर ने उन्हें विश्व का प्याला लाकर भी दिया था, पर उन मीराबाई ने पी लिया और उन्हें कुछ भी नहीं हुआ। मीराबाई कृष्ण से बहुत प्रेम करती थी। माना जाता है कि वो पिछले जन्म में गोपी थी और वो अंदर ही अंदर कृष्ण से प्रेम करती थी परंतु उनका विवाह किसी और से हो गया।
#SPJ2
मीराबाई के बारे में और जानें,
https://brainly.in/question/12295795?source=quick-results&auto-scroll=true&q=%E0%A4%AE%E0%A5%80%E0%A4%B0%E0%A4%BE%E0%A4%AC%E0%A4%BE%E0%A4%88
https://brainly.in/question/34404349?referrer=searchResults