मीराबाई के लगभग कितने पद हैं?
Answers
Answered by
4
मीराबाई के लगभग कितने पद हैं?
20
Answered by
2
Answer:
मीराबाई भक्ति धारा की एक बहुत बड़ी संत कवियित्री रहीं है। मीराबाई श्री कृष्ण के प्रति अपनी अनन्य भक्ति के लिए जग प्रसिद्ध हैं। मीराबाई का जन्म जोधपुर के चौकड़ी नामक गांव में हुआ था। मीरा बाई का विवाह बहुत छोटी आयु में ही हो गया था, लेकिन वह बचपन से ही कृष्ण भक्ति में मगन रहती थीं। विवाह के थोड़े समय के पश्चात उनके पति का स्वर्गवास हो गया और पति के स्वर्गवास के बाद उनकी कृष्ण के प्रति भक्ति बढ़ती ही गई। उन्होंने अपना पूरा जीवन कृष्ण भक्ति में बिता दिया। मीराबाई ने अनेक ग्रंथों की रचना की जिसमें बरसी का मायरा, गीत-गोविंद टीका, राग गोविंद, राग सोरठ के पद आदि हैं।
मीराबाई के पदों का संकलन ‘मीराबाई की पदावली’ नामक ग्रंथ में है। छह भागों में इस ग्रंथ में मीराबाई के कुल 161 पद हैं।
Similar questions