Social Sciences, asked by melchizedek8066, 1 year ago

दक्षिण भारत में भक्ति आन्दोलन की मुख्य बातों का रेख़ कीजिए।

Answers

Answered by Anonymous
0

Answer:

bhakti andolon me mulata hindu dharma ki chrtna jagarit kia jta tha....

kvi kvi mahila vi yogdan krte the....

Answered by bhatiamona
0

Answer:

दक्षिण भारत में भक्ति आंदोलन के मुख्य बातें यह थी

कि उस समय वहां के घुमक्कड़ साधु-संत गांव-गांव जाकर देवी देवताओं की प्रशंसा में सुंदर काव्य को गाते थे और धार्मिक भजनों का प्रचार प्रसार करते थे । यह घुमक्कड़ साधु किसी विशेष वर्ग के नहीं होते बल्कि समाज के हर वर्ग से होते थे इनमें कुम्हार, कृषक, शिकारी वर्ग, ब्राह्मण, क्षत्रिय, बनिया, सैनिक, मुखिया हर तरह के सामाजिक वर्ग से संबंध रखने वाले होते थे। बहुत से साधु उस समय अछूत माने जाने वाली जातियों में पैदा हुए होते थे, लेकिन वे अपने श्रेष्ठ कर्म और उच्च विचारों और ज्ञान के कारण समाज में उच्च स्थान प्राप्त करते थे और प्रसिद्ध हो जाते थे।

दक्षिण भारत के प्रमुख साधु संतों में नयनार संत, अलवार संत प्रमुख हैं। नयनार संतर उस समय शिव भक्तों को कहा जाता था जबकि विष्णु भक्तों को अलवार संत कहा जाता था।

Similar questions