Hindi, asked by ggauri101, 5 hours ago

मीराबाई नेश्री कृ ष्ण के रूप सौिंदयमका िणमन कै सेककया है​

Answers

Answered by yuvrajseth4701
6

Answer:

मीराबाई ने श्री कृष्ण के रूप-सौंदर्य का अलौकिक वर्णन किया हैं। मीरा ने कृष्ण के रुप-सौंदर्य का वर्णन करते हुए कहा है कि उनके सिर पर मोर मुकुट तथा शरीर पर पीले वस्त्र सुशोभित हो रहे हैं और गले में वैजयंती फूलों की माला पहनी है, मुरली की मधुर तान से सबको मोहित करते हुए वे गायें चराते हैं और बहुत सुंदर लगते हैं। इस प्रकार इस रूप में भगवान श्री कृष्ण का बहुत ही मनमोहक रूप उभरता है।

Similar questions