Hindi, asked by Dinklage7560, 1 year ago

मेरा भारत महान एससाय

Answers

Answered by sp218
24
भारत मेरी मां देश है और मुझे यह बहुत पसंद है। भारत के लोग प्रकृति में बहुत ईमानदार और सच्चे हैं। विभिन्न अद्वितीय परंपराओं और संस्कृति के लोग बिना किसी समस्या के एक साथ रहते हैं। मेरे देश की मातृभाषा हिंदी है हालांकि विभिन्न धर्मों के लोगों द्वारा किसी भी सीमा के बिना यहां कई भाषाएं बोली जाती हैं। भारत प्राकृतिक सौंदर्य का एक महान देश है जहां महान लोगों ने समय-समय पर जन्म लिया और महान काम किया। भारतीय प्रकृति में बहुत दिल से छू रहे हैं और वे दिल से अन्य देशों से अपने मेहमानों का स्वागत करते हैं। भारत में जीवन के भारतीय दर्शन का पालन किया जाता है जिसे सनातन धर्म कहा जाता है और यहां विविधता में एकता बनाए रखने का मुख्य कारक बन गया है। भारत एक गणतंत्र देश है जहां इसके नागरिकों के पास देश के बारे में निर्णय लेने की शक्ति है। कई प्राकृतिक स्केनेरी, स्थान, स्मारक, प्राचीन समय की ऐतिहासिक विरासत इत्यादि हैं जो दुनिया के हर कोने से लोगों के दिमाग को आकर्षित करती हैं। भारत अपने आध्यात्मिक कार्यों, योग, मार्शल आर्ट इत्यादि के लिए बहुत प्रसिद्ध है। तीर्थयात्रियों और भक्तों की एक बड़ी भीड़ भारत में प्रसिद्ध स्थानों, मंदिरों और अन्य विश्व धरोहर स्थलों की सुंदरता को देखने और आनंद लेने के लिए यहां आती है

Hope it helped

Please mark brainliest
Answered by sruchi17maurya
2

मेरा भारत महान

" सागर चरण धो रहा क्षण - क्षण ,  

गौरवशाली इसका कण - कण '  

देश की महानता के बारे में इनसे अलग शब्द मेरे पास नहीं हैं । देश के कण - कण में महानता छिपी है । मुझे गर्व है कि मैं भारतवासी हूँ । मनमोहिनी प्रकृति की गोद में बसा मेरा देश सबसे प्यारा और सबसे न्यारा है । तीनों ओर से समुंदर से घिरा और उत्तुंग हिमालय का ताज पहना हुआ मेरा देश प्राकृतिक चौहद्दी में सुरक्षित है । गंगा - यमुना जैसी कई नदियाँ अपने अमृत जल से इसे गुलजार रखती हैं । भारतीय संस्कृति प्राचीन है जिसमें उदात्त मानवीय गुणों का आलोक है । दुनिया को शिक्षित और सुसंस्कृत करने की वजह से हमारा देश जगत् गुरु कहलाता है ।  

हमारे देश का इतिहास त्याग और बलिदान का इतिहास है । अशोक , चंद्रगुप्त , राणा प्रताप , पृथ्वीराज चौहान , छत्रपति शिवाजी जैसे प्रतापी राजाओं और पतंजलि , महर्षि व्यास जैसे ज्ञानी ऋषि - मुनियों की यह पावन भूमि है । संगीत , नृत्य , शिल्प जैसी चौसठ कलाओं से संपन्न यह देश ज्ञान - विज्ञान का खजाना है । हमारे पूर्वजों ने वेदों का अक्षय खजाना हमें सौपा है जिसका अध्ययन करने के लिए मनुष्य की जिंदगी बहुत छोटी पड़ेगी ।  

' विविधता में एकता  

भारत की है विशेषता । '

ऐसा कहना अत्युक्ति नहीं है । यहाँ कई जाति - धर्म के लोग एक साथ मिल - जुलकर रहते हैं । वे अनेक भाषाएँ बोलते हैं । उनका खान - मान , वेशभूषा , रीति - रिवाज सब अलग है लेकिन दिल हिंदुस्तानी है । यहाँ की प्राकृतिक सुंदरता , प्राचीन इमारतें , कीले आदि चीजें विदेशी पर्यटकों को लुभाती हैं । कश्मीर की सुंदरता स्वर्ग से कम नहीं । फल - फूल अनाज से यह धरती सुफला है । भारत की भूमि खनीजों से समृद्ध है ।  

यह राम - कृष्ण , गौतम - गांधी का देश है । इसने हमेशा विश्व शांति का नारा दिया है । प्राचीन काल में इसे सोने की चिड़िया कहते थे । ईर्ष्यावश इसे कई विदेशी आक्रमणों के घाव सहने पड़े परंतु इतिहास गवाह है कि भारत कभी जाकर किसी देश से व्यर्थ में उलझा नहीं है । अहिंसा की सिखावन देकर इसने भाईचारा स्थापित करने की कोशिश की है । अन्याय और अत्याचार के खिलाफ बिना शस्त्र के लड़कर इसने दुनिया को नया सबक दिया है । आजादी का इतिहास देश - प्रेम और समर्पण की मिसाल है । इस देश का आज चौतरफा विकास हो रहा है और विश्व के प्रमुख देशों में इसकी गिनती है । यह इसीलिए संभव हो पाया है क्योंकि देशवासी सोचते हैं ,  

' जिएँ तो सदा उसी के लिए , यही अभिमान रहे , यह हर्ष ,  

निछावर कर दें हम सर्वस्व , हमारा प्यारा भारत वर्ष । '                                      • •

Similar questions