Hindi, asked by rakeshsen2021, 3 months ago

मेरी भावना कविता में आए कोई चार नैतिक मूल्य कविता से पूछ कर बताइए प्रेस मेट योर आंसर​

Answers

Answered by aanshi1948
0

Answer:

सच्चाई, ईमानदारी, प्रेम, दयालुता,

hope it is helpful to you

Answered by syed2020ashaels
0

नैतिक मूल्यों को आदर्शवादी तत्वों का समुच्चय माना जाता है, अर्थात् नैतिक मूल्य वे हैं जो किसी व्यक्ति के भावनात्मक पहलुओं में निवास करते हैं। व्यक्ति में निहित आदर्श विचारों, आदर्श आचरण तथा संस्कृति एवं सभ्यता के विभिन्न तत्वों को समाहित करके इसका वर्णन किया जाता है।

ये छात्रों में परिवार, स्कूल और समाज द्वारा विकसित किए जाते हैं। छात्र अक्सर किसी की नकल करके यानी नकल करके अपने नैतिक मूल्यों का विकास करते हैं।

  • मेरी भावना कविता दुष्टों, क्रूरों और गलत रास्ते पर चलने वालों के प्रति समानता और दया भाव रखने की बात को कवि ने समझा है।
  • हमें सभी जीवों और प्राणियों के प्रति मित्रता और दया का भाव रखना चाहिए।
  • जीवन में परोपकारी होना चाहिए। दूसरों की भलाई के लिए हमेशा आगे रहना चाहिए।
  • सभी लोगों के प्रति समानता की भावना होनी चाहिए।
  • सबके प्रति दया रखनी चाहिए, किसी को दु:ख नहीं देना चाहिए।

brainly.in/question/34994306

#SPJ5

Similar questions