India Languages, asked by Hkhkh7755, 1 year ago

‘मेरी बहन स्कूल से आया है’ इस वाक्य में ‘बहन’ को पद परिचय दीजिए।
(A) सर्वनाम, कर्मकारक, स्त्रीलिंग, एकवचन
(B) जातिवाचक संज्ञा, कर्ताकारक, स्त्रीलिंग, एकवचन
(C) व्यक्तिवाचक संज्ञा, कर्मकारक, स्त्रीलिंग, एकवचन
(D) भाववाचक संज्ञा, कर्मकारक, स्त्रीलिंग, एकवचन

Answers

Answered by Mankuthemonkey01
129
प्रश्न में त्रुटि :- मेरी बहन स्कूल से आई है।

कार्य :- इस वाक्य में 'बहन' का पद परिचय।

उत्तर :- विकल्प ब » जातिवाचक संज्ञा, कर्ता कारक, स्त्रीलिंग, एकवचन।


बहन पद संज्ञा है जो कि जातिवाचक संज्ञा के अंतर्गत आती है। यहां, इस वाक्य में, कार्य 'बहन' के द्वारा किया जा रहा है, अतएव यह कर्ता कारक है। आगे, बहन शब्द स्त्रीलिंग एवं एकवचन के लिए प्रयुक्त होता है।

इन्ही वस्तुओं को ध्यान में रखते हुए, उत्तर होता है विकल्प ब।





अन्य जानकारी :-

पद और शब्द में अंतर :-

पद और शब्द दोनों ही वर्णों के सार्थक समूह है किंतु यदि कोई वर्णों के सार्थक समूह अकेले ही प्रयुक्त होता है तो वह शब्द कहलाता है। जैसे :- राम, विद्यालय आदि।

वहीं, अगर शब्द को वाक्य में प्रयुक्त कर दिया जाए तो वह पद बन जाता है। पद वाक्य में प्रयोग होने के कारण व्याकरण के नियमों में बंध जाता है, वहीं शब्द स्वतंत्र होते हैं। जैसे :- राम विद्यालय जाता है। यहां, राम और विद्यालय दोनों पद हैं।

Anonymous: hindi pandit xD osm answer
Mankuthemonkey01: xD dhanyvad satvika
Anonymous: wlcm mayank
isabella4: amazing hindi !!
SillySam: अति उत्तम उत्तर भ्राता श्री .....xD ❤☺
Anonymous: Amazing Answer❤️
Mankuthemonkey01: thanks ❤️
BcBrainly: Bc bese toh ye koi answer nhii de pate hain....shale ek dusre se question poochte rhate hain aur answers dete hain...ek answer nhii de paoge....jayda hindi ke dinchak ban rhe ho
Mankuthemonkey01: @BcBrainly remember to be nice with others. Rudeness can't help you in anyway.
BcBrainly: abe Chup!! sbki pta hai kitne Intelligent ho
Answered by Anonymous
103
शुद्ध प्रश्न :
_________

मेरी बहन स्कूल से आयी है।

पद परिचय - " बहन"
______________

उत्तर : ( B ). जातिवाचक संज्ञा, कर्ताकारक, स्त्रीलिंग, एकवचन ।
_______________________

यहां " बहन " शब्द में किसी विशेष नाम की ओर संकेत ना कर एक जाति की ओर संकेत किया गया है और ना ही बहन का नाम दर्शाया गया है , इसलिए " बहन" जातीवाचक संज्ञा है।

यहां कर्ताकारक इसलिए होगा क्योंकि ' बहन ' यहां स्कूल से आने का काम कर रही है, और काम को करने वाले को कर्ता कहते हैं। ( कर्ता मुख्यतः सजीव वस्तु / व्यक्ति ही होता है )।

surajpgupta: Hi
goodgirl7: Hii
goodgirl7: friends
Mankuthemonkey01: No chatting should be done here. Thank you
goodgirl7: why
rahul117224: hhhj
SillySam: श्रेष्ठ ✌❤
Anonymous: :-)
surajpgupta: Hii
surajpgupta: Gm
Similar questions