‘मेरी बहन स्कूल से आया है’ इस वाक्य में ‘बहन’ को पद परिचय दीजिए।
(A) सर्वनाम, कर्मकारक, स्त्रीलिंग, एकवचन
(B) जातिवाचक संज्ञा, कर्ताकारक, स्त्रीलिंग, एकवचन
(C) व्यक्तिवाचक संज्ञा, कर्मकारक, स्त्रीलिंग, एकवचन
(D) भाववाचक संज्ञा, कर्मकारक, स्त्रीलिंग, एकवचन
Answers
Answered by
129
प्रश्न में त्रुटि :- मेरी बहन स्कूल से आई है।
कार्य :- इस वाक्य में 'बहन' का पद परिचय।
उत्तर :- विकल्प ब » जातिवाचक संज्ञा, कर्ता कारक, स्त्रीलिंग, एकवचन।
बहन पद संज्ञा है जो कि जातिवाचक संज्ञा के अंतर्गत आती है। यहां, इस वाक्य में, कार्य 'बहन' के द्वारा किया जा रहा है, अतएव यह कर्ता कारक है। आगे, बहन शब्द स्त्रीलिंग एवं एकवचन के लिए प्रयुक्त होता है।
इन्ही वस्तुओं को ध्यान में रखते हुए, उत्तर होता है विकल्प ब।
अन्य जानकारी :-
पद और शब्द में अंतर :-
पद और शब्द दोनों ही वर्णों के सार्थक समूह है किंतु यदि कोई वर्णों के सार्थक समूह अकेले ही प्रयुक्त होता है तो वह शब्द कहलाता है। जैसे :- राम, विद्यालय आदि।
वहीं, अगर शब्द को वाक्य में प्रयुक्त कर दिया जाए तो वह पद बन जाता है। पद वाक्य में प्रयोग होने के कारण व्याकरण के नियमों में बंध जाता है, वहीं शब्द स्वतंत्र होते हैं। जैसे :- राम विद्यालय जाता है। यहां, राम और विद्यालय दोनों पद हैं।
कार्य :- इस वाक्य में 'बहन' का पद परिचय।
उत्तर :- विकल्प ब » जातिवाचक संज्ञा, कर्ता कारक, स्त्रीलिंग, एकवचन।
बहन पद संज्ञा है जो कि जातिवाचक संज्ञा के अंतर्गत आती है। यहां, इस वाक्य में, कार्य 'बहन' के द्वारा किया जा रहा है, अतएव यह कर्ता कारक है। आगे, बहन शब्द स्त्रीलिंग एवं एकवचन के लिए प्रयुक्त होता है।
इन्ही वस्तुओं को ध्यान में रखते हुए, उत्तर होता है विकल्प ब।
अन्य जानकारी :-
पद और शब्द में अंतर :-
पद और शब्द दोनों ही वर्णों के सार्थक समूह है किंतु यदि कोई वर्णों के सार्थक समूह अकेले ही प्रयुक्त होता है तो वह शब्द कहलाता है। जैसे :- राम, विद्यालय आदि।
वहीं, अगर शब्द को वाक्य में प्रयुक्त कर दिया जाए तो वह पद बन जाता है। पद वाक्य में प्रयोग होने के कारण व्याकरण के नियमों में बंध जाता है, वहीं शब्द स्वतंत्र होते हैं। जैसे :- राम विद्यालय जाता है। यहां, राम और विद्यालय दोनों पद हैं।
Anonymous:
hindi pandit xD osm answer
Answered by
103
शुद्ध प्रश्न :
_________
मेरी बहन स्कूल से आयी है।
पद परिचय - " बहन"
______________
उत्तर : ( B ). जातिवाचक संज्ञा, कर्ताकारक, स्त्रीलिंग, एकवचन ।
_______________________
यहां " बहन " शब्द में किसी विशेष नाम की ओर संकेत ना कर एक जाति की ओर संकेत किया गया है और ना ही बहन का नाम दर्शाया गया है , इसलिए " बहन" जातीवाचक संज्ञा है।
यहां कर्ताकारक इसलिए होगा क्योंकि ' बहन ' यहां स्कूल से आने का काम कर रही है, और काम को करने वाले को कर्ता कहते हैं। ( कर्ता मुख्यतः सजीव वस्तु / व्यक्ति ही होता है )।
_________
मेरी बहन स्कूल से आयी है।
पद परिचय - " बहन"
______________
उत्तर : ( B ). जातिवाचक संज्ञा, कर्ताकारक, स्त्रीलिंग, एकवचन ।
_______________________
यहां " बहन " शब्द में किसी विशेष नाम की ओर संकेत ना कर एक जाति की ओर संकेत किया गया है और ना ही बहन का नाम दर्शाया गया है , इसलिए " बहन" जातीवाचक संज्ञा है।
यहां कर्ताकारक इसलिए होगा क्योंकि ' बहन ' यहां स्कूल से आने का काम कर रही है, और काम को करने वाले को कर्ता कहते हैं। ( कर्ता मुख्यतः सजीव वस्तु / व्यक्ति ही होता है )।
Similar questions