‘पगड़ी उछालना’ मुहावरे का अर्थ हैं
(A) भयभीत होना
(B) स्वयं अपना नुकसान करना
(C) बेइज्जत करना
(D) आश्चर्य प्रकट करना
Answers
Answered by
15
answer is option C
thanks
thanks
Answered by
1
पगड़ी उछालना’ मुहावरे का अर्थ हैं बेइज्जत करना।
विकल्प ( C ) सही विकल्प है।
- पगड़ी उछालना मुहावरे का अर्थ है बेइज्जत करना , अपमान करना , मानभंग करना।
- पगड़ी उछालना मुहावरे का वाक्य प्रयोग :
- रजनी का विवाह तय हो गया था किन्तु विवाह के दिन , दूल्हे वालों ने दहेज की मांग की, रजनी को दहेज के साथ विवाह करने में ऐतराज था जिसके कारण बारात वापस चली गई , पड़ोसी कहने लगे कि दूल्हे वाले रजनी के पिता की पगड़ी उछाल कर चले गए।
- राजू के पिता रिक्शा चलाते थे व राजू एक अच्छी फर्म में मैनेजर था, राजू के साथ काम करने वाले एक दिन उसे चिढ़ाने लगे कि तुम्हारे पिताजी रिक्शा चलाते है , इस पर राजू के बॉस ने कहा कि कोई भी काम छोटा नही होता व तुम लोगो को इस तरह किसी की पगड़ी उछालने का कोई हक नहीं।
- पगड़ी उछालना मुहावरे का अर्थ है बेइज्जत करना।
#SPJ3
सबंधित प्रश्न
https://brainly.in/question/28892169
https://brainly.in/question/8042449
Similar questions