India Languages, asked by Brajnishsingh5752, 1 year ago

‘पगड़ी उछालना’ मुहावरे का अर्थ हैं
(A) भयभीत होना
(B) स्वयं अपना नुकसान करना
(C) बेइज्जत करना
(D) आश्चर्य प्रकट करना

Answers

Answered by ritik12336
15
answer is option C


thanks
Answered by franktheruler
1

पगड़ी उछालना’ मुहावरे का अर्थ हैं बेइज्जत करना

विकल्प ( C ) सही विकल्प है

  • पगड़ी उछालना मुहावरे का अर्थ है बेइज्जत करना , अपमान करना , मानभंग करना।
  • पगड़ी उछालना मुहावरे का वाक्य प्रयोग :
  • रजनी का विवाह तय हो गया था किन्तु विवाह के दिन , दूल्हे वालों ने दहेज की मांग की, रजनी को दहेज के साथ विवाह करने में ऐतराज था जिसके कारण बारात वापस चली गई , पड़ोसी कहने लगे कि दूल्हे वाले रजनी के पिता की पगड़ी उछाल कर चले गए।
  • राजू के पिता रिक्शा चलाते थे व राजू एक अच्छी फर्म में मैनेजर था, राजू के साथ काम करने वाले एक दिन उसे चिढ़ाने लगे कि तुम्हारे पिताजी रिक्शा चलाते है , इस पर राजू के बॉस ने कहा कि कोई भी काम छोटा नही होता व तुम लोगो को इस तरह किसी की पगड़ी उछालने का कोई हक नहीं।
  • पगड़ी उछालना मुहावरे का अर्थ है बेइज्जत करना।

#SPJ3

सबंधित प्रश्न

https://brainly.in/question/28892169

https://brainly.in/question/8042449

Similar questions