Hindi, asked by adityakoundal782, 8 months ago

मेरा छोटा सा बगीचा अनुच्छेद लेखन​

Answers

Answered by sagar88887
5

Answer:

मेरे घर में एक छोटा सा सुंदर सा बगीचा है यह बगीचा बड़ा ही सुंदर है मेरे सभी मित्र और पड़ोसी इस बगीचे को बड़ा पसंद करते हैं।

मेरे बगीचे में बड़े ही सुंदर -सुंदर फूल हैं जो विभिन्न विभिन्न रंगों में हैं जैसे लाल ,पीले , गुलाबी। पूरे बाग़ में हरी -हरी मखबली घास भी है और बाग़ के चारों ओर फलों के पेड़ भी लगे हुए हैं जैसे अमरुद का पेड़ , निम्बू का पेड़ और एक बड़ा आम का पेड़ भी है। ये सभी पेड़ समय समय पर फल देते हैं। बाग़ के चारों तरफ झाड़ियां हैं जो कंडेदार हैं जिन पर छोटे -छोटे सफेद रंग के फूल उगते हैं। झाड़ियां पशुओं से बगीचे की रक्षा करती हैं। बगीचे में लगे पेड़ों पर कई पक्षियों ने अपने घौंसले बनाये हुए हैं सुबह होते ही पक्षियों के चहचहाने की आवाज़ आने लगती है। मेरे बगीचे में लगे सुंदर -सुंदर फूल और हरी हरी घास बड़ी ही देखन योग्य है। मेरे कई मित्रों ने तो मेरे सुंदर बगीचे को देख अपने घर में भी बगीचा तैयार कर लिया है।

Explanation:

Hope it is helpful

Answered by parastemahimasingh
3

Answer:

मेरे घर के बाहर एक बहुत प्यारा , सुंदर सा बगीचा है. जिशमे ठंडी शीतल हवा चलती हैं. जिशसे मेरी सारी मुश्किल भूल जाते हैं सारी कठनाई खतम हो जाती हैं. उस सुंदर शीतल बगीचे मे चिड़िया ,पे ड , सुंदर सुंदर फूलो के पौधे और उन फूलो से आती हुई सु गंध वाह!

Similar questions