Hindi, asked by neetutyagi0519, 6 months ago

मेरी हिंदी मेरी पहचान article ​

Answers

Answered by simrannaik1405
1

Answer:

संस्कृति हमारी बड़ी ही प्यारी ,

बोली हमारी हिंदी और हिन्दी से हिदुस्तान है ,

कबीर ,रहीम ,तुलसी वे संत सभी महान हैं ,

रचना इनकी अद्भुत हिंदी से डाली इसमें जान है ,

उस हिंदी से कुछ अलग ही मेरी पहचान है I

भारत के कई महान कवियों ने ,

अपनी रचना में हिंदी भाषा अपनाई है ,

हिंदी का है महत्त्व बहुत,

यह बात सभी को समझाई है ,

हिंदी रहती सदा ही दिल में मेरे ,

उस हिंदी से कुछ अलग ही मेरी पहचान है I

तत्सम, तद्भव ,देशी और विदेशी ,

हिंदी ने सभी शब्दों को सहजता से अपनाया है ,

बहुत ही सभ्य है यह भाषा बढ़ता सदा ही मान है ,

उस हिंदी से कुछ अलग ही मेरी पहचान है I

राष्ट्रगान भी हमने हिंदी में ही गाया है ,

रचे गए कई साहित्य बना नया इतिहास है ,

हिंदी से ही लगता अपनेपन का आभास है

वह हिंदी से मेरे लिए बहुत ही खास है I

उस हिंदी से कुछ अलग ही मेरी पहचान है

Similar questions