मेरी जो गाय काली है वह खेत में चर रही है
संयुक्त वाक्य में बदलिए
Answers
मेरी जो गाय काली है वह खेत में चर रही है संयुक्त वाक्य में बदलिए.....
ये एक मिश्र वाक्य है, इस वाक्य का संयुक्त वाक्य में परिवर्तन इस प्रकार होगा...
मेरी जो गाय काली है वह खेत में चर रही है (मिश्र वाक्य)
संयुक्त वाक्य ► मेरी गाय काली है और वह खेत में चर रही है।
कुछ अन्य जानकारी...
रचना के आधार पर वाक्य के तीन भेद होते हैं..
- सरल वाक्य
- संयुक्त वाक्य
- मिश्र वाक्य
सरल वाक्य में केवल एक स्वतंत्र वाक्य होता है, जिसका एक सार्थक अर्थ होता है।
संयुक्त वाक्य में दो वाक्य होते हैं इसमें प्रथम वाक्य प्रधान वाक्य होता है और शेष उसके आश्रित उपवाक्य कहलाते हैं जो किसी योजक द्वारा प्रधान वाक्य से जुड़े होते हैं।
मिश्र वाक्य में एक प्रधान वाक्य होता है और शेष सारे वाक्य उसके आश्रित उपवाक्य होते हैं।
≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡
संबंधित कुछ अन्य प्रश्न—▼
निर्देशानुसार वाक्य रूपांतरण कीजिए: (क) वह बगल के कमरे से कुछ बर्तन ले आया| तौलिये से कुछ बर्तन साफ़ किये|(संयुक्त वाक्य में) (ख) लिखकर अभ्यास करने से कुछ भूल नहीं सकते|(मिश्र वाक्य में) (ग) सीमा पर लड़ने वाले सैनिक ऐसे हैं कि जान हथेली पर लिए रहते हैं|(सरल वाक्य में)
https://brainly.in/question/15028324
═══════════════════════════════════════════
निम्नलिखित वाक्यों को निर्देशानुसार परिवर्तित कीजिए I
(क) कई लोग नदी में स्नान करके लौट आए I (संयुक्त वाक्य में)
(ख) वह इतना घबराया हुआ था कि वह कुछ कह नहीं पा रहा था I (सरल वाक्य में)
(ग) मोहन लंबा है, इसलिए वह पेड़ से फल तोड़ सकता है I (रचना के आधार पर वाक्य भेद बताइए)
https://brainly.in/question/14564112
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○
Answer:
Meri Kahani Khet Mein char rahi hai past continuous main English anuvad