Hindi, asked by mamtaspandey55, 2 months ago

मेरे जीवन का लक्ष्य डॉक्टर पर निबंध

Answers

Answered by mayankrawat49
5

Answer:

मेरे जीवन का लक्ष्य डॉक्टर बनना है ताकि मैं लोगों का इलाज कर सकूँ और उनके प्राणों को बचा सकूँ। मैं डॉक्टर बनकर अपने गाँव में चिकित्सा की सभी तकनीकें लाना चाहता हूँ जिनसे अभी तक मेरा गाँव वंचित है। डॉक्टर बनकर मेरा उद्देश्य केवल पैसा कमाना नहीं है अपितु मैं लोगों की सहायता करना चाहता हूँ।

Answered by Chaitanya144
0

Answer:

मनुष्य का महत्वकांक्षी होना एक स्वभाविक गुण होता है। हर व्यक्ति जीवन में कुछ विशेष प्राप्त करने की इच्छा रखता है। मनुष्य अनेक प्रकार की कल्पनाएँ करता है। वह खुद को ऊपर उठाने के लिए योजनाएँ बनाता है। कल्पना तो सबके पास होती हैं लेकिन कल्पना को साकार करने की शक्ति केवल किसी-किसी के पास ही होती है। सपनों में तो सभी घूमते हैं।

सभी लोग महत्वकांक्षाओं के मोती प्राप्त करना चाहते हैं। मनुष्य कभी भी बिना उद्देश्य के कोई काम नहीं करता है मनुष्य का हर कार्य सोद्देश्य पूर्ण होता है। एक मनुष्य भी बिना उद्देश्य के कोई काम नहीं करता है। कोई व्यक्ति अपने लक्ष्य को सामने रखकर ही कार्य करता है। हमारा जीवन एक यात्रा की तरह होता है।

अगर यात्री को पता होता है कि उसे कहाँ पर जाना है तो वह अपने लक्ष्य की तरफ बढना शुरू कर देता है लेकिन जब यात्री को अपने लक्ष्य का ही पता नहीं होता है तो उसकी यात्रा निरर्थक हो जाती है। उसी तरह यदि एक विद्यार्थी को पता होता है कि उसे क्या बनना है तो वह उसी दिशा में प्रयत्न करना शुरू कर देता है और अपने लक्ष्य में सफल भी हो जाता है। जब एक विद्यार्थी का कोई उद्देश्य ही नहीं होता है तो उसका जीवन उसको कहीं पर भी नहीं ले जाता है।

Similar questions