Hindi, asked by ffgamer896, 1 month ago

मेरे जीवन का लक्ष्य soilder से पर निबंध
(100 words atleast)​

Answers

Answered by ayushsingh0139
1

Explanation:

जब हम किसी सेना के अधिकारी को देखते है तब हमारा हाथ खुद ही उन्हें सलामी देना चाहता है। उनके प्रति आम लोगों में बहुत सम्मान होता है। एक सेना अधिकारी की यात्रा बहुत ही अद्भुत यात्रा होती है और हम में से कई लोग इस यात्रा का एक हिस्सा बनना चाहते है। अपने राष्ट्र के लिए कुछ भी करना बहुत ही अद्भुत और रोमांचक होता है और एक सेना के अधिकारी के रूप में सेवा देना वास्तव में हर किसी का सपना होता है। इस विषय पर दिए कुछ अच्छे निबंध को आप यहां देख सकते है । भारतीय सेना में एक गजब सा आकर्षण है, जो हम में से कई युवाओं को अपनी देशभक्ति दिखाने के लिए अपनी ओर आकर्षित करता है। मैं यह कह सकता हूँ, कि यह हमारे सबसे अच्छे कार्य क्षेत्रों में से एक है और यह मेरा भी “ड्रीम जॉब” है। जैसा कि हम जानते है कि भारतीय सशस्त्र बल, भारतीय सेना की सबसे बड़ी शाखाओं में से एक है। भारतीय सेना को तीन भागों में बांटा गया है। उनमें से एक हमारी सशस्त्र थल सेना व वायु सेना और भारतीय नौसेना दो अन्य हमारे भारतीय सेना का हिस्सा है।

Similar questions