Hindi, asked by Vishaladoor5473, 9 months ago

मेरे जीवन का उद्देश्य निबंध केवल दो मिनट में

Answers

Answered by sweetydhuper
1

Answer:

मैंने पर्याप्त सोच विचार करके अपने जीवन का उद्देश्य सफल वकील बनना निश्चित कर लिया है। इसकी प्रेरणा मुझे पिता जी से मिली है। वे भी एक सफल वकील है। उनके पास प्रति दिन अनेकों मुवक्किल आते रहते है। मैं भी उनके सम्पर्क में आता हूं। उनका व्यवहार एवं आचारण देखता रहता हूं। मेरे पिता जी जिस प्रकार अनेकों मुवक्किलों को आकर्षित करते है, मैं भी उसी प्रकार का प्रयत्न करूंगा।

मैं अभी दशवीं कक्षा का विद्यार्थी हूँ। कठोर परिश्रम से अच्छे अंक प्राप्त कर उत्तीर्ण होने का प्रयत्न कर रहा हूं। इसके पश्चात तीन वर्ष स्नातक बनने में व्यतीत होंगे। मुझे समाज संसार को समझने परखने का अवकाश मिलेगा, बुद्धि में भी परिपक्वता आ जाएगी।

बी.ए. पास करने बाद वकालत की शिक्षा प्राप्त करूंगा। इसमे दो वर्ष लग जाएंगे। वकालत उत्तीर्ण करके सर्व प्रथम पिता जी के साथ रहकर अनुभव प्राप्त करूंगा। थोड़ा अनुभव प्राप्त हो जाने पर मैं स्वतंत्र वकील बन जाऊंगा।

मेरे पिताजी के पास बहुत से मुकद्दमें आते है। मैं देखता हूं कि उनमें से बहुत से झूठे होते हैं। किसी को सताने के लिए, किसी की सम्पत्ति पर अधिकार करने के लिए झूठी कहानियां गढ कर लोग जीतना चाहते हैं। पर मैंने निश्चय कर लिया है कि ऐसे मुकद्दमे मैं नहीं लूंगा। मैं तो केवल सच्चाई का वकील बनना चाहता हूं। वकील बनकर, सताए गए लोगों की सहायता करना ही मेरे जीवन का उद्देश्य रहेगा।

कुछ वकील अपने धन लाभ के लिए मुकद्दमों को अधिक से अधिक समय तक चलाने में ही अपनी सफलता मानते हैं। यह उनके लालच के कारण ही होता है। इससे मुवक्किल परेशान हो जाते हैं। कहते हैं कि न्याय मिलने में देरी भी अन्याय कहलाता है। मेरा प्रयत्न होगा कि किसी भी मुकद्दमें के निर्णय में अनावश्यक विलम्ब न हो।

ऐसे भी मामले सामने आए हैं कि धनवान एवं सम्पन्न लोग गरीबों पर अत्याचार करते है। उनकी सम्पत्ति हड़प लेते हैं। वे बेचारे इस स्थिति में नहीं होते कि वकील को फीस देकर खडा कर सकें। अन्याय को सहन करने के अतिरिक्त उनका कोई विकल्प नही रहता। ऐसे लोगों के लिए मैं निशुल्क वकालत करूंगा। अन्यायी और अत्याचारियों के विरुद्ध मैं लडकर उनको उचित कठोर दण्ड दिलवाऊंगा।

जीविका निर्वाह के लिए धन की आवश्यक्ता होती है। इसलिए अन्य मुकद्दमें तो लिए ही जाएंगे, जिसकी फीस से मेरा और परिवार का निर्वाह होता रहे। कुछ प्रतिशत मुकद्दमें गरीब असहायों के होंगे जिनसे कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा।

मैं अपने मुकद्दमों का पूरा अध्ययन करके ही अदालतों में जाया करूंगा। सरदार पटेल एवं पंडित जवाहर लाल नेहरू का आदर्श मेरे सामने होगा। सरदार पटेल को मुकद्दमें की बहस करते समय अपनी पत्नी के निधन का तार मिला। उन्होंने उसे पढा और बहस में लग गए। कर्तव्य निष्ठा का कैसा अनुपम उदाहरण है। आजाद हिन्द के सैनिकों पर जब मुकद्दमा चलाया जाने लगा तो राजनीति से अवकाश लेकर नेहरूजी ने उनकी पैरवी की, उनका उदाहरण भी भारत के इतिहास की थाती है। मैं भी एक वकील के रूप में ऐसे ही आदर्श स्थापित करना चाहता हूं। भगवान मेरी कामना पूरी करें।

Explanation:

please mark as brainlist answere

Similar questions