Hindi, asked by Vikashzeus529, 11 months ago

मोर का बहुवचन क्या होता है

Answers

Answered by raskarsanskruti4
0

Answer:

yes मोर is this answer of these question

Answered by crkavya123
0

Answer:

मोर का बहुवचन रूप  मोर

Explanation:

वचन =संज्ञा, सर्वनाम, विशेषण के जिस रूप से हमें संख्या का बोध हो उसे वचन कहते हैं।

वचन के दो भेद हैं-

  • एकवचन|
  • बहुवचन।

किसी संख्या के जिस भी रूप से किसी व्यक्ति, प्राणी, वस्तु या पदार्थ के सिर्फ एक वस्तु होने का बोध हो, उसे एकवचन हैं। जैसे-सहेली, गाय, सिपाही, कपड़ा, माता, माला, पुस्तक, स्त्री, टोपी बंदर, मोर आदि।

किसी शब्द के जिस भी रुप से किसी वस्तु, व्यक्ति के एक से अधिक होने का ज्ञान हो, उसे बहुवचन कहते हैं। जैसे-सहेलियाँ, गायें, कपड़े, मालाएँ, माताएँ, पुस्तकें, वधुएँ, गुरुजन, रोटियाँ, स्त्रियाँ, लताएँ, बेटे आदि।

अर्थात  मोर का बहुवचन मोर  होता है ।

संबंधित कुछ अन्य प्रश्न...►

https://brainly.in/question/2024008

https://brainly.in/question/16291454

#SPJ3

Similar questions