Hindi, asked by p7489668814, 4 months ago

मीरा को भक्ति मार्ग में किन किन बाधाओं का सामना करना पड़ा

Answers

Answered by newsingh409
18

Answer:

this is your answer.

Explanation:

hope it help you.

Attachments:
Answered by roopa2000
0

Answer:

Answer:

राजा रतन सिंह की एकमात्र संतान मीराबाई मेवाड़ राजकूल की राजकुमारी थी लेकिन मीराबाई की 2 वर्ष की आयु थी उस समय मीराबाई के माता का देवास हो गया उसके बाद दादा राव दादू ने मीरा बाई को मेड़ता लेकर आ गये और पालन पोषण कर के बडी की |

Explanation:

मीरा को भक्ति मार्ग में किन किन बाधाओं का सामना करना पड़ा:

मीराबाई के विवाह के कुछ साल बाद भोजराज की मृत्यु हो गई थी उसके बाद मीराबाई ने वृंदावन द्वारका आ गये थे और यह जोगन का वेश धारण करके साधु संतों के साथ कृष्ण भक्ति करने लगे और जीवन भर भक्ति करने के कारण 1547 में द्वारका में मृत्यु के समय भगवान श्री कृष्ण की मूर्ति में समा गये थे.

मीराबाई का जन्म सन 1498 ई॰ में पाली के कुड़की गांव में दूदा जी के चौथे पुत्र रतन सिंह के घर हुआ। ये बचपन से ही कृष्णभक्ति में रुचि लेने लगी थीं। मीरा का विवाह मेवाड़ के सिसोदिया राज परिवार में हुआ। चित्तौड़गढ़ के महाराजा भोजराज इनके पति थे जो मेवाड़ के महाराणा सांगा के पुत्र थे। विवाह के कुछ समय बाद ही उनके पति का देहान्त हो गया। पति की मृत्यु के बाद उन्हें पति के साथ सती करने का प्रयास किया गया, किन्तु मीरा इसके लिए तैयार नहीं हुईं। मीरा के पति का अंतिम संस्कार चित्तोड़ में मीरा की अनुपस्थिति में हुआ। पति की मृत्यु पर भी मीरा माता ने अपना श्रृंगार नहीं उतारा, क्योंकि वह गिरधर को अपना पति मानती थी।

वे विरक्त हो गईं और साधु-संतों की संगति में हरिकीर्तन करते हुए अपना समय व्यतीत करने लगीं। पति के परलोकवास के बाद इनकी भक्ति दिन-प्रतिदिन बढ़ती गई। ये मंदिरों में जाकर वहाँ मौजूद कृष्णभक्तों के सामने कृष्णजी की मूर्ति के आगे नाचती रहती थीं। मीराबाई का कृष्णभक्ति में नाचना और गाना राज परिवार को अच्छा नहीं लगा। उन्होंने कई बार मीराबाई को विष देकर मारने की कोशिश की। घर वालों के इस प्रकार के व्यवहार से परेशान होकर वह द्वारका और वृन्दावन गई। वह जहाँ जाती थी, वहाँ लोगों का सम्मान मिलता था। लोग उन्हें देवी के जैसा प्यार और सम्मान देते थे। मीरा का समय बहुत बड़ी राजनैतिक उथल-पुथल का समय रहा है। बाबर का हिंदुस्तान पर हमला और प्रसिद्ध खानवा का युद्ध उसी समय हुआ था। इन सभी परिस्थितियों के बीच मीरा का रहस्यवाद और भक्ति की निर्गुण मिश्रित सगुण पद्धति सर्वमान्य बनी।

Similar questions