Hindi, asked by raniboro2008, 6 months ago

मीरा की भक्ति और प्रम किसके प्रति है ​

Answers

Answered by tajmohamad7719
10

इस बीच 1516 ई० में मीरा का विवाह मेवाड़ के राजकुमार भोजराज से तय कर दिया गया। जो मीरा के प्रति स्नेह का भाव रखते थे लेकिन मीरा ने अपना तन-मन पहले ही कृष्ण के प्यार में कुरबान कर दिया था। विवाह के बाद भी वह श्री कृष्ण की आराधना में लगी रहती थीं। वह कृष्ण को ही अपना पति समझती और वैरागिनो की तरह उनके भजन करती रहती।

मीरा बाई को भगवान श्री कृष्ण से कैसे हुआ था प्रेम- पढ़िए रोचक बातें भगवान श्री कृष्ण और उनके कई सारे भक्तों के बारे में आपने सुना होगा, लेकिन उन सभी भक्तों में से एक थी मीरा बाई, जो भगवान श्री कृष्ण के परम भक्त थी, कहा जाता है कि वह भगवान श्री कृष्ण की भक्ती में लीन रहती थी, जिसे आम भाषा में पागलपन भी कहा जाता है।

Explanation:

please mark my Brainliest

Answered by Syed245
3

Answer:

meera is on drugs :)

Explanation:

and I don't know what the answer is lol

Similar questions