Hindi, asked by rajvantidabirajal, 2 months ago

मेरा किसके समक्ष नृत्य करती है

Answers

Answered by ranikamble868
26

Answer:

पाली के कुड़की गांव में दूदा जी के चौथे पुत्र रतन सिंह के घर हुआ। ये बचपन से ही कृष्णभक्ति में रुचि लेने लगी थीं। मीरा का विवाह मेवाड़ के सिसोदिया राज परिवार में हुआ। उदयपुर के महाराजा भोजराज इनके पति थे जो मेवाड़ के महाराणा सांगा के पुत्र थे।

मीरा कृष्ण के सामने नृत्य करती थी।

Answered by bhatiamona
0

मेरा किसके समक्ष नृत्य करती है :

मीरा कृष्ण की मूर्ति के समक्ष नृत्य करती है।

व्याख्या :

मीराबाई मेवाड़ के राज घराने से संबंधित प्रसिद्ध संत थी। मीराबाई सोलहवीं शताब्दी की एक संत और कवयित्री थीं। जिन्होंने भगवान श्री कृष्ण को अपना आराध्य देव माना था। वह भगवान श्री कृष्ण के भक्ति पदों के लिए प्रसिद्ध रही हैं। उनका जन्म 1498 ईस्वी में राजस्थान के पाली के कुड़की गाँव में हुआ था। उन्होंने बचपन से ही श्रीकृष्ण को अपना आराध्य देव और अपना पति मान लिया था, लेकिन उनका विवाह मेवाड़ के सिसोदिया राजवंश में भोजराज से हो गया। बाद में उनके पति की मृत्यु हो गई और उन्होंने अपना जीवन श्री कृष्ण के प्रति समर्पित कर दिया।

Similar questions