Hindi, asked by kangalirohit34, 3 months ago

मीरा कृष्णा के प्रतिरूप दूध की किससे मथना
चाहती थी ​

Answers

Answered by bhatiamona
0

मीरा कृष्णा के प्रतिरूप दूध की किससे मथना चाहती थी ​

मीरा कृष्ण की प्रीति रूपी दूध को भक्ति की मथनी से बिलोना चाहती है।

व्याख्या :

प्रश्न में दी गई पंक्तियों में मीराबाई दूध की मथनियाँ का उदाहरण देकर समझाने का प्रयास कर रही है : जिस प्रकार दही को मथने से घी उपर आ जाता है और दही अलग हो जाता है| उसी प्रकार मैंने अपने जीवन का मंथन करने से श्री कृष्ण-प्रेम की भक्ति का रूप अपना लिया है |

Answered by Aʙʜɪɪ69
0

Explanation:

मीरा कृष्ण की प्रीति रूपी दूध को भक्ति की मथनी से बिलोना चाहती है।

Similar questions