Hindi, asked by itzdevchouhan, 1 month ago

मूर्ख नौकर पर लघु कथा लिखिए​

Answers

Answered by babuminz7069
5

एक गांव में एक मालिक और नौकर रहता था। एक दिन मालिक अपने कुछ दोस्त के साथ बाहर लॉन में बैठा था कि तभी उसका नौकर आकर उसे चिल्लाकर बोलता है, साहब आपकी पत्नी घर से भाग गई । यह सुनकर मालिक बोलता है यह तुम क्या कह रहे हो हमारे दोस्तोंं के सामने तुम मुझे बेइज्जत कर रहे हो ?अब से तुम जो भी कहोगे मुझे एक कान में आकर कहोगे। नौकर बोलता है जी साहब ठीक है अब से ऐसा ही होगा। बाद में मालिकअपनी पत्नी को खोजकर घर वापस ले आता है।अगले दिन नौकर फिर आता है और आकर अपने मालिक के कान में धीरे से बोलता है , साहब आपके घर में आग लग गई है,तो फिर मालिक चिल्लाकर बोलता है यह तुम इतने धीरे से क्यों बोल रहे हो? अब से तुम जो भी कहोगे मुझे रोते हुए कहोगे, तो नौकर बोलता है ठीक है साहब ।उसके बाद मालिक जोर-जोर से सबको बुलाता है फिर घर से आग को बुझाया जाता है । कुछ दिन के बाद मालिक को एक बेटा होता है और नौकर रोते हुए कहता है, साहब आपको एक बेटा हुआ है, मालिक खुश होकर बोलता है ,अरे ! यह तुम इतने धीरे से क्यों बोल रहे हो? अब से तुम जो भी कहोगे वह खुश होकर कहोगे ,तो नौकर बोलता है ठीक है साहब गलती हो गई, अब से ऐसा नहीं होगा। अगले ही दिन नौकर हंसते हुए आता है और बोलता है, हा हा हा हा ----साहब आपका बेटा मर चुका है। तभी मालिक को बहुत गुस्सा आता है , वह गुस्से में बोलता है, मूर्ख तुम मेरे सामने मेरे बेटे के बारे में बोल रहे हो कि वह मर चुका है, वह भी हंसते हुए । मैंअभी तुम्हें इस घर से निकलता हूं । और उसके बाद नौकर को मालिक धक्का देकर घर से निकाल देता है ।

यह कहानी सिर्फ मनोरंजन के लिए है और यह लेखक की कल्पना मात्र है।

धन्यवाद।

Answered by amanraj13131313
0

hiiiiiiiiiiiiiiiiiiiiiiiiiiiiiiiiiiiiiiiiiiiiiiiiiiiiiiii

Similar questions