Hindi, asked by khatrisaurabh544, 9 months ago

मूर्ख व्यक्ति पर कहानी लिखिए​

Answers

Answered by nirajsonisoni27
2

कहानी: एक मूर्ख व्यक्ति था वह बहुत मूर्ख वह किसी के भी बात को समझ नहीं पाता था कोई भी उसे ठोक देते या मूर्ख बना देते थे जहां कहीं भी जाता लोग उसे मूर्ख बनाते थे एक दिन वह बाजार गया तो एक सब्जी वाले ने उसे ढक दिया और वह मूर्ख बन गया उसे बहुत गुस्सा आया उसने उस सब्जी वाले को इतना मारा कि वह अधमरा हो गयादूसरे दिन जब वह बाजार के आप तो वह बहुत गुस्सा में था उस सब्जी वाले पर वह उस सब्जी वाले से कभी सब्जी नहीं लेता था तभी सभी लोग उस पर डाल कर मार कर हंसने लगे और बोले मूर्ख का बच्चा मूर्ख का बच्चा तो वह उदास होकर अपने घर गया घर जाके एक साधु के पास गया साधु बाबा से पूछा कि मैं क्यों मूर्ख हूं मुझे मूर्खता से मुक्ति दिला दीजिए बाबा तभी बाबा ने कहा कि तुम कर बाजार जाना और लोक से कहना तुम्हारे अंदर भगवान है कि नहीं जब वह लोग कहेंगे तो कहना मेरे अंदर भी तो भगवान है तो तूम भगवान को ही मूर्ख बोल रहे हो तो समझो तुम भी मूर्ख हो तुम्हारे अंदर जो भगवान है वह मेरे अंदर भी हैइसलिए कोई मूर्ख नहीं है कोई पागल नहीं है कोई लंगरा नहीं है

सब सब में भगवान है अगले दिन वह बाजार गया और बाबाजी के कई सारी बातों को भूल तो सारे बाजार में चुप्पी छा गई और जब वह बाजार गया तो कोई उसे ना मूर्ख बनाता था ना कोई उसे ठगता था।

शिक्षा: हमसे कितनी भी बड़ी मुसीबत आ जाए तो हमें डॉट कॉम लड़ना चाहिए और उसे कड़ा जवाब देना चाहिए

please mark as brainliest answer

Similar questions