Hindi, asked by lalbabu813081, 4 months ago

मेरे मोहल्ले के चौराहा पर निबंध लिखा हुआ दिखाइए
150

Answers

Answered by mad210216
28

मेरे मोहल्ले का चौराहा।

Explanation:

  • मेरे मोहल्ले का चौराहा बड़ा ही लोकप्रिय और व्यस्त इलाका है।  
  • यहाँ दिनभर में कई सारी गाड़ियों का आना जाना जारी रहता है। गाड़ियों की भारी संख्या की वजह से चौराहे में प्रदूषण बढ़ता जा रहा है।
  • चौराहे में कई अलग अलग प्रकार की दुकानें, मेडिकल, हॉस्पिटल, बैंक और होटल हैं। इस कारण चौराहे में लोगों की भीड़ दिखाई देती है।
  • हमारे चौराहे से कुछ दूरी पर एक स्कूल और शॉपिंग मॉल भी है। इसलिए सुबह सुबह चौराहे में अनेक विद्यार्थी दिखते है और शाम के समय आसपास के इलाकों के लोग मॉल में जाने के लिए भीड़ जमा कर देते है।
  • चौराहे में हमारी आवश्यकता के हिसाब से सारी चीजें मिल जाती है। यह मेरे मोहल्ले की प्रतिष्ठा को बढ़ाता है।
Similar questions