'माँ राम से पत्र लिखवाती है' में कौन सी क्रिया है ?
संयुक्त क्रिया
प्रेरणार्थक क्रिया
नामधातु क्रिया
सकर्मक क्रिया
Answers
सही उत्तर है, विकल्प...
➲ प्रेरणार्थक क्रिया
व्याख्या:✎ ...
ऊपर दिए गए वाक्य में भी माँ कार्य स्वयं ना स्वयं ना कर के राम से करने के लिए प्रेरित कर रही है, इसलिए यहां पर प्रेरणार्थक क्रिया होगी।
प्रेरणार्थक क्रिया वह क्रिया होती है, जहाँ पर कर्ता कोई काम स्वयं ना करके उसे दूसरे से करवाने के लिए प्रेरित करें। ऐसी स्थिति में अकर्मक क्रिया सकर्मक क्रिया बन जाती है। प्रेरणा देने के कारण ऐसी प्रक्रियाओं को प्रेरणार्थक क्रिया कहते हैं। जैसे उदाहरण के लिए माँ अपनी पुत्री से खाना बनवा रही है। पिता पुत्र से अपने पैर दबबा रहै है। मालिक मजदूर से काम करवा रहा है।
प्रेरणार्थक क्रिया दो प्रकार की होती है,
प्रथम प्रेरणार्थक क्रिया
द्वितीय प्रेरणार्थक क्रिया
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○
कुछ और जानें —▼
अध्यापक छात्र से पाठ पढ़वाता है। इसमें पढ़वाता कौन सा क्रिया है।
• पूर्व कालिक
• संयुक्त
• अकर्मक
• प्रेरणार्थक
https://brainly.in/question/3455064
चलना शब्द का प्रथम प्रेरणार्थक रूप है।
https://brainly.in/question/15139438
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○