Hindi, asked by yashaswini1638, 9 months ago

मेरा मित्र बहुत नेक और ईमानदार हैं।'-- --------------------- रेखांकित शब्द पदबंध के किस भेद के अंतर्गत आता है छांटिए :

Answers

Answered by shishir303
7

मेरा मित्र बहुत नेक और ईमानदार हैं।

इस वाक्य में रेखांकित शब्द नेक और ईमानदार है। जो कि एक पदबंध है।

रेखांकित शब्द नेक और ईमानदार एक विशेषण पदबंध है, क्योंकि ये किसी संज्ञा की विशेषता बताने वाला पद समूह है।

विशेषण पदबंध की परिभाषा के अनुसार ‘जब किसी संज्ञा की विशेषता बताने वाला पद समूह आता है, तो वह विशेषण पदबंध कहलाता है। संज्ञा पदबंध और विशेषण पदबंध में मुख्य अंतर यही होता है कि यदि संज्ञा पदबंध में से संज्ञा को छोड़ दिया जाए तो जो शेष बचता है वह विशेषण पदबंध ही होता है।

ऊपर दी गई पंक्तियों में मित्र एक संज्ञा है तथा नेक एवं इमानदार पद समूह मित्र की विशेषता बनाने वाला बताने वाला पदबंध है, इसलिए यह एक विशेषण पदबंध हुआ।

☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼

Similar questions
Math, 1 year ago