Hindi, asked by UddhavSingla, 5 months ago

मेरे मित्र का जन्मदिन पर निबंध​

Answers

Answered by Anonymous
11

Answer:

मेरे सबसे प्रिय तथा मेरे सबसे करीब रहने वाले मेरे मित्र रमेश का बीते मंगलवार को जन्मदिन था। ... मेरे दोस्त के जन्मदिन पर मैंने रात में ही उसे फोन कर के ढेरों शुभकामनाएं और बधाई दी तथा उसके लंबे उम्र की कामना की। सुबह होते ही मै तैयार होकर उसके घर गया तथा ढेर सारी बातें की। फिर हम मंदिर गए

Answered by gauravkv094
12

Answer:

मेरे सबसे प्रिय तथा मेरे सबसे करीब रहने वाले मेरे मित्र रमेश का बीते मंगलवार को जन्मदिन था। हम दोनों दोस्त एक दूसरे के जन्मदिन को काफी हर्शोल्लास के साथ मनाते हैं।

मेरे दोस्त के जन्मदिन पर मैंने रात में ही उसे फोन कर के ढेरों शुभकामनाएं और बधाई दी तथा उसके लंबे उम्र की कामना की।

सुबह होते ही मै तैयार होकर उसके घर गया तथा ढेर सारी बातें की। फिर हम मंदिर गए। उसके बाद बर्थडे पार्टी के लिए मैंने एक बड़ा सा केक खरीदा जिसपर अपने दोस्त का नाम लिखवाया।

रात में उसके घर पर जन्मदिन के अवसर पर उसके पिता ने एक बड़ी सी पार्टी रखी थी। केक काटने के बाद मैंने तथा बाकी लोगो ने उसे तोहफा दिया और गले लग कर बधाई दी।

हमलोगों ने जमकर डांस किया और खूब मस्ती की। फिर हमने साथ मिलकर खाना खाया।

Explanation:

Similar questions