Math, asked by maahira17, 10 months ago

मेरे नाम (SUKHMAN) में 11 समकोण हैं। इसमें दस कोण ऐसे भी हैं जो कि समकोण से कम हैं।
सीधी रेखा के उपयोग से तीन नाम लिखो और अलग-अलग तरीकों के कोण गिनो।
नाम समकोणों उन कोणों की संख्या जो उन कोणों की संख्या जो
की संख्या समकोण से ज्यादा हैं। समकोण से कम हैं
___ _______ _______________ ______________
___ _______ _______________ ______________
___ _______ _______________ ______________

Answers

Answered by nikitasingh79
1

सीधी रेखा के उपयोग से तीन नाम और अलग-अलग तरीकों के कोण गिन कर निम्न प्रकार से है -  

नाम →     समकोणों की संख्या →     उन कोणों की संख्या जो समकोण से ज्यादा हैं।  →    उन कोणों की संख्या जो समकोण से कम हैं

(1) MEERA → 8 → 3 → 6

(2) REENA → 8 → 2 → 3

(3) TEENA  → 9 → 2 → 2

(4) LALLAN → 3 → 4 → 4

(5) BALLAN → 2 → 4 → 4

Step-by-step explanation:

  • समकोण : 90 ° मापने वाले कोण को समकोण कहते हैं।
  • न्यून कोण : 0 ° और 90 ° के बीच के कोण को न्यून कोण कहा जाता है।
  • अधिक कोण : 90 ° और 180 ° के बीच के कोण को अधिक कोण कहा जाता है।

आशा  है कि यह उत्तर आपकी अवश्य मदद करेगा।।।।

 

इस पाठ  (आकृतियाँ और कोण) के सभी प्रश्न उत्तर :  

https://brainly.in/question/15741766

 

इस पाठ से संबंधित कुछ और प्रश्न :

3) नीचे दिखाए गए कोणों के आसपास अपनी मर्जी का कोई चित्र बनाओ और कोण का प्रकार भी लिखो। सबसे पहला करके दिखाया गया है।

https://brainly.in/question/15751681#

2) सुखमन ने इतने सारे कोणों के साथ यह चित्र बनाया है।

रंगीन पेंसिल से चित्र में निशान लगाओ :

* समकोण को काले रंग से।

* वे कोण जो समकोण से ज्यादा हों उन्हें हरे रंग से।

* वे कोण जो समकोण से कम हों उन्हें नीले रंग से।

https://brainly.in/question/15747616#

Answered by sk181231
0

Answer:

Suppose a triangle ABC, right-angled at C.

Now, we know the trigonometric ratios,

cos A = AC/AB

cos B = BC/AB

Since, it is given,

cos A = cos B

AC/AB = BC/AB

AC = BC

We know that by isosceles triangle theorem, the angles opposite to the equal sides are equal.

Therefore, ∠A = ∠B

Similar questions