CBSE BOARD XII, asked by bade77629, 4 months ago

'मेरा नया बचपन' कविता में कवियत्री ने बचपन की कौन-कौन सी विशेषताओं का वर्णन किया है ? अपने शब्दों में
लिखिए।
(3)
उत्तर
P.

Answers

Answered by thegamersgaming26
3

Answer:

कवयित्री को अपने बचपन की बार-बार याद आती है। वह बिस्तार से बचपन के आनंदों का वर्णन करती है। ... वह चिंतारहित होकर खेलना-खाना, ऊँच-नीच, छुआ-छूत रहित मस्ती, रोना-मचलना और मनना बचपन की एक-एक घटना को कवयित्री ने बड़ी भावुकता से याद किया है। बचपन से जवानी तक के सफर को भी कवयित्री ने भाव-मग्न होकर ही किया है।1 मई 2019

Answered by Rameshjangid
0

Answer:

कवियत्री ने बचपन की स्मृतियों जैसे कि खेलना-खाना, ऊँच-नीच, छुआ-छूत रहित मस्ती, रोना-मचलना और मनना बचपन की एक-एक घटनाओं की ऐसी विशेषताओं का बड़ी भावुकता से वर्णन किया है ।

Explanation:      

  • दिया गया प्रश्न प्रख्यात कवयित्री सुभद्रा कुमारी चौहान जी की कविता "मेरा नया बचपन" से संबंधित है।
  • इस कविता में कवयित्री ने उनकी सरल, भोली सुखद बचपन की स्मृतियों को बड़ी सुन्दरता से समझाते हुए चीज़ों का वर्णन किया है।
  • उन्होंने बचपन की यादों को आनंद का अतुलित तथा अमूल्य भंडार कहा है।साथ ही बचपन बीत जाने क बाद जीवन की सारी खुशियां कही चली गयी है, ऐसा ब्यक्त किया है ।
  • कवयित्री को अपने मनमोहक आनंदप्रदायी बचपन की बार-बार याद आती है। वह बिस्तार से बचपन के आनंदों का वर्णन करती है। वह चिंतारहित होकर अपने बचपन की स्मृतियों जैसे कि खेलना-खाना, ऊँच-नीच, छुआ-छूत रहित मस्ती, रोना-मचलना और मनना बचपन की एक-एक घटना को कवयित्री ने बड़ी भावुकता से याद किया है।
  • बचपन से जवानी तक के सफर को भी कवयित्री ने भाव-मग्न होकर प्रकाश किया है।

To know more, go through:

https://brainly.in/question/2127152

https://brainly.in/question/11331433

#SPJ3

Similar questions