Hindi, asked by jarminshaikh, 2 months ago

मेरा प्रिय खिलाड़ी (निबंध लेखन)

please tell me answer fast ​

Answers

Answered by AnmolJigarChawla
17

Explanation:

सचिन तेंदुलकर एक महान क्रिकेट खिलाड़ी है उन्होंने 24 अप्रैल 1973 को मुंबई में जन्म लिया।वो मेरे चहेते खिलाड़ी है। सचिन तेंदुलकर स्वभाव से ही शर्मीले हैं ।वह मृदुभाषी हैं।वे एक सज्जन व्यक्ति हैं ।जब वे किसी प्रश्न का जवाब देते हैं तो उनकी आवाज बेहद प्रिय भाव प्रकट करती है। हंसते वक्त इनकी आंखें चमकती है। अपनी ख़्वाती के बावजूद वे,एक बड़े कलाकार की तरफ भोले भाले इंसान है।वे हंसी मजाक पसन्द करते है।

बाहरी रुप या सूरत धोखायुक्त भी हो सकते है ।क्योंकि संपन्न होने या विजयि होने के लिए लंबा या हष्टपुष्ट होना आवश्यक नहीं होता है। फुटबॉल खिलाड़ी एल.डी .मेरोडोना तथा क्रिकेट के महानायक सचिन तेंदुलकर में एक विशेषता यह है कि दोनों ही ठिगने,गठीले,एवं घुंघराले बालों वाले हैं।

विदेशी मीडिया ने विश्व कप के लिए एक स्वप्न टीम तैयार की। इस टीम में भारत से एकमात्र सचिन ही अपनी जगह बना पाए।प्रतेक क्रिकेट मैच में जहाँ वे खेलते हैं ।सचिन अपने प्रशंसकों को हाथ हिलाकर प्रसन्न करते है।उनको क्रिकेट का भगवान भी कहा जाता है। उन्होंने छोटी उम्र में ही क्रिकेट खेलना शुरू कर दिया था।

जहां दूसरे खिलाड़ी स्वयं को किसी के लिए आरक्षित अर्थात नियत रखते हैं। वहीं सचिन संसार के उच्चतम विस्फोटक बल्लेबाजों से स्वयं की तुलना करने में यकीन नहीं रखते हैं। सनथ जयसूर्या (श्रीलंका )पाकिस्तान के सईद अनवर के लिए रक्षित होते हैं ।तथा आस्ट्रेलिया के मार्क वा दक्षिण अफ्रीका के गैरी क्रिस्टन के लिए नियत होते हैं।

दक्षिण अफ्रीका, जिम्बाम्बे व केन्या की संयुक्त रूप से मेजबानी में आई.सी.सी. क्रिकेट विश्व कप 2003 में सचिन ने अपने अतिरिक्त प्रदर्शन के द्वारा “द मैन ऑफ द टूर्नामेंट” की उपाधि पाई।

सचिन तेंदुलकर खेल मैदान के बाहर भी अपनी पूर्ण सज्जनता तथा निष्पाप व्यवहार के लिए युवाओं के आदर्श बने हैं। आज हम आश्वस्त है ।कि सचिन तेंदुलकर प्रतिभाशाली एवं महानतम पारितोषिक खिलाड़ी है।

सचिन तेंदुलकर ही एकदिवसीय क्रिकेट में सबसे अधिक रन बनाने वाले। शतक तथा अर्धशतक बनाने वाले खिलाड़ी है। क्रिकेट जगत में सबसे अधिक उपलब्धियां सचिन के पास है। भूतकाल में अनेक महान बल्लेबाज हुए, वर्तमान में भी हुए, लेकिन यह सर्वविदित सत्य है कि सचिन के बराबर दूसरा कोई नहीं है।

Answered by Krishna9898
15

I hope it helps ;) ...................

Attachments:
Similar questions