मेरा प्रिय खेल पर अनुच्छेद।
Answers
Answered by
7
प्रस्तावना:
मैं एक अच्छा खिलाडी हूँ । अत: मैं सभी प्रकार के मैदानी खेलों में हिस्सा लेता हू । हर लड़के या लड़की की किसी विशेष खेल में खास रुचि होती है ।
कुछ लोगों को हॉकी का खेल प्रिय होता है, तो अन्य कुछ फुटबाल पसन्द करते हैं तथा दूसरे किक्रेट को सबसे अच्छा खेल समझते हैं । जब मैं जूनियर हाई स्कूल में पढता था, तब मैं कवड़ी और गिल्ली-डंडा खूब खेलता था । लेकिन सीनियर सेकेण्डरी स्कूल में आने के बाद से अब में वालीबाल का खेल सबसे अधिक पसन्द करता हूं ।
विभिन्न खेलों की विशिष्टतायें:
आमतौर पर मैदानी खेलों को दो वर्गो में बांटा जा सकता है । एक वर्ग में पश्चिमी देशो के खेल रखे जा सकते हैं, जबकि दूसरे वर्ग में भारतीय खेल । पश्चिमी देशों के खेल बड़े खर्चीले होते हैं । पोलो या किक्रेट जैसे पश्चिमी खेलों के खर्च को साधारण व्यक्ति बरदाश्त नहीं कर पाते । यह खेल धनी लोगों के लिए ही है । टेनिस और बैडमिंटन जैसे खेल खर्चीले तो हैं, पर उतने नहीं ।
लेकिन खेलों में बहुत अधिक मेहनत नहीं लगती, इसलिए शरीर की ठीक से कसरत नहीं हो पाती । इसलिए कर्मठ और फुर्तीले विद्यार्थी इन्हें अधिक पसन्द नहीं करते । किक्रेट में भी विशेष मेहनत नहीं लगती और समय नहीं निकाल पाता । इसके विपरीत भारतीय खेलों के स्पष्ट और सुनिश्चित नियम नहीं हैं ।
उपसंहार:
सम्भव है कि अन्य खिलाड़ी मेरे विचारों और चुनाव से सहमत न हों । लेकिन खेल का चुनाव व्यक्तिगत रुचि का प्रश्न है । इसलिए अपने चुनाव की विशेष व्याख्या आवश्यक नहीं है । वालीबाल का चुनाव मेरी निजी रुचि है ।
hope it helps you ❤️❤️✌️✌️
Answered by
25
Answer:
My favourite game in hindi. is .........
भारत में क्रिकेट का खेल कई वर्षों से खेला जा रहा है, यह एक काफी प्रसिद्ध तथा रोमांचक खेल है। इसे खेल को बच्चों द्वारा काफी पसंद किया जाता है सामान्यतः छोटे मैदान, सड़क जैसे आदि जैसे किसी भी छोटे खुले स्थानों पर उनकी क्रिकेट खेलने की आदत होती है। बच्चे क्रिकेट और उसके नियम-कानूनों के बारे में जानकारी के शौकीन होते है। भारत में राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेले जाने वाले में खेलों में क्रिकेट सबसे अधिक प्रसिद्ध है। लोगों में क्रिकेट की लोकप्रियता इतनी अधिक है कि इस खेल को देखने के लिए दर्शकों की जितनी भीड़ स्टेडियम में जाती है उतनी शायद ही किसी दूसरे खेल में जाती हो।
HOPE IT HELP TO ALL
Similar questions
Hindi,
5 months ago
Math,
5 months ago
Social Sciences,
11 months ago
Math,
1 year ago
Math,
1 year ago