Hindi, asked by preehu, 1 year ago

मेरा प्रिय खेल वालीबाल इन हिंदी

Answers

Answered by moulik83
0
my favorite game volleyball
Answered by sameer9890
1

Answer:

भारत में बहुत से खेल खेले जाते हैं जिनमें से वॉलीबाल भी एक है। यह व्यक्ति को शारीरिक रूप सो स्वस्थ रखता है। वॉलीबाल का खेल दो टीमों के बीच खेला जाता है जिसमें प्रत्येक टीम में 6 खिलाड़ी होते हैं। वॉलीबाल का मैदान 18 मीटर लंबा और 9 मीटर चौड़ा होता है जिसे लंबाई से बीचोबीच दो भागों में विभाजित किया जाता है। यहाँ पर साईडों में दो खंभे लगाए जाते हैं जिनपर 9.5 मीटर लंबा और 9 मीटर चौड़ा 10 सेंटीमीटर वर्गाकार छोटे छोटे जालों वाला नेट 2 मीटर 43 सेंटीमीटर की ऊँचाई पर लगाया जाता है। वॉलीबाल का खेल एक मुलायम गेंद द्वारा खेला जाता है जो कि चमड़े के 12 छोटे टुकड़ो से बनाई जाती है। बॉल के अंदर रब्बर का एक ब्लैडर अलग से रखा हुआ होता है। गेंद का व्यास लगभग 65 सेंटीमीटर से 68.5 सेंटीमीटर होता है और वजन 250 ग्राम से 300 ग्राम तक होना चाहिए।

Explanation:

mark me as brainlist hope this is help full

Similar questions