मेरे पितृ पितामहों के गृह वेदाध्यायियों से भरे रहते थे। उनके घर की शुक-सारिकाएँ भी विशुद्ध मंत्रोच्चारण कर लेती थीं, और यद्यपि लोगों को यह बात अतिशयोक्ति अँचेगी परन्तु यह सत्य है कि मेरे पूर्वजों के विद्यार्थी उनकी शुक-सारिकाओं से डरते रहते थे। वे पद-पद पर उनके अशुद्ध पाठों को सुधार दिया करती थीं। हमारे पूर्वजों के घर यज्ञ धूम से धूमायित रहते थे। परन्तु यह सब मेरी सुनी हुई कहानी है।
Answers
Answer:
ok
Explanation:
मेरे पितृ पितामहों के गृह वेदाध्यायियों से भरे रहते थे। उनके घर की शुक-सारिकाएँ भी विशुद्ध मंत्रोच्चारण कर लेती थीं, और यद्यपि लोगों को यह बात अतिशयोक्ति अँचेगी परन्तु यह सत्य है कि मेरे पूर्वजों के विद्यार्थी उनकी शुक-सारिकाओं से डरते रहते थे। वे पद-पद पर उनके अशुद्ध पाठों को सुधार दिया करती थीं। हमारे पूर्वजों के घर यज्ञ धूम से धूमायित रहते थे। परन्तु यह सब मेरी सुनी हुई कहानी है।
मेरे पितृ पितामहों के गृह वेदाध्यायियों से भरे रहते थे। उनके घर की शुक-सारिकाएँ भी विशुद्ध मंत्रोच्चारण कर लेती थीं, और यद्यपि लोगों को यह बात अतिशयोक्ति अँचेगी परन्तु यह सत्य है कि मेरे पूर्वजों के विद्यार्थी उनकी शुक-सारिकाओं से डरते रहते थे। वे पद-पद पर उनके अशुद्ध पाठों को सुधार दिया करती थीं। हमारे पूर्वजों के घर यज्ञ धूम से धूमायित रहते थे। परन्तु यह सब मेरी सुनी हुई कहानी है।
- दिया गया उदाहरण बाणभट्ट जी की आत्मकथा से लिया गया है।
- बाणभट्ट जी कहते है कि वे बाणभट्ट नाम से प्रसिद्ध है परन्तु यह मेरा वास्तविक नाम नहीं है । यह बताने के बाद में वे अपने पितामह व पिता के बारे में बताते है । वे अपने घर के वातावरण का वर्णन करते है ।वे कहते है कि उनके पिता व पितामह के घर वेदाध्यायियों से भरे रहते थे। उनके घर की शुक-सारिकाएँ भी शुद्ध मंत्रोच्चारण कर लेती थी। उनके पूर्वजों के घरों में यज्ञ हुआ करते थे।
- बाणभट्ट जी संस्कृत भाषा के साहित्यकार थे। वे संस्कृत के लेखक व कवि थे। उन्होंने अनेक प्रसिद्ध ग्रंथों की रचना की । उन्होंने मुख्य रूप से हर्ष चरितम व कादंबरी ग्रंथ लिखे है ।
- वे राजा हर्षवर्धन के दरबार में आस्थान कवि थे। वे उनके दरबार में समकालिक कवि थे।
#SPJ2
और जानें
https://brainly.in/question/8105719?utm_source=android&utm_medium=share&utm_campaign=question
https://brainly.in/question/14756541?utm_source=android&utm_medium=share&utm_campaign=question