Hindi, asked by Manishbhawsar67, 6 days ago

मेरे पितृ पितामहों के गृह वेदाध्यायियों से भरे रहते थे। उनके घर की शुक-सारिकाएँ भी विशुद्ध मंत्रोच्चारण कर लेती थीं, और यद्यपि लोगों को यह बात अतिशयोक्ति अँचेगी परन्तु यह सत्य है कि मेरे पूर्वजों के विद्यार्थी उनकी शुक-सारिकाओं से डरते रहते थे। वे पद-पद पर उनके अशुद्ध पाठों को सुधार दिया करती थीं। हमारे पूर्वजों के घर यज्ञ धूम से धूमायित रहते थे। परन्तु यह सब मेरी सुनी हुई कहानी है।​

Answers

Answered by tileshwar404
1

Answer:

ok

Explanation:

मेरे पितृ पितामहों के गृह वेदाध्यायियों से भरे रहते थे। उनके घर की शुक-सारिकाएँ भी विशुद्ध मंत्रोच्चारण कर लेती थीं, और यद्यपि लोगों को यह बात अतिशयोक्ति अँचेगी परन्तु यह सत्य है कि मेरे पूर्वजों के विद्यार्थी उनकी शुक-सारिकाओं से डरते रहते थे। वे पद-पद पर उनके अशुद्ध पाठों को सुधार दिया करती थीं। हमारे पूर्वजों के घर यज्ञ धूम से धूमायित रहते थे। परन्तु यह सब मेरी सुनी हुई कहानी है।

Answered by franktheruler
0

मेरे पितृ पितामहों के गृह वेदाध्यायियों से भरे रहते थे। उनके घर की शुक-सारिकाएँ भी विशुद्ध मंत्रोच्चारण कर लेती थीं, और यद्यपि लोगों को यह बात अतिशयोक्ति अँचेगी परन्तु यह सत्य है कि मेरे पूर्वजों के विद्यार्थी उनकी शुक-सारिकाओं से डरते रहते थे। वे पद-पद पर उनके अशुद्ध पाठों को सुधार दिया करती थीं। हमारे पूर्वजों के घर यज्ञ धूम से धूमायित रहते थे। परन्तु यह सब मेरी सुनी हुई कहानी है।

  • दिया गया उदाहरण बाणभट्ट जी की आत्मकथा से लिया गया है।
  • बाणभट्ट जी कहते है कि वे बाणभट्ट नाम से प्रसिद्ध है परन्तु यह मेरा वास्तविक नाम नहीं है । यह बताने के बाद में वे अपने पितामह व पिता के बारे में बताते है । वे अपने घर के वातावरण का वर्णन करते है ।वे कहते है कि उनके पिता व पितामह के घर वेदाध्यायियों से भरे रहते थे। उनके घर की शुक-सारिकाएँ भी शुद्ध मंत्रोच्चारण कर लेती थी। उनके पूर्वजों के घरों में यज्ञ हुआ करते थे।
  • बाणभट्ट जी संस्कृत भाषा के साहित्यकार थे। वे संस्कृत के लेखक व कवि थे। उन्होंने अनेक प्रसिद्ध ग्रंथों की रचना की । उन्होंने मुख्य रूप से हर्ष चरितम व कादंबरी ग्रंथ लिखे है ।
  • वे राजा हर्षवर्धन के दरबार में आस्थान कवि थे। वे उनके दरबार में समकालिक कवि थे।

#SPJ2

और जानें

https://brainly.in/question/8105719?utm_source=android&utm_medium=share&utm_campaign=question

https://brainly.in/question/14756541?utm_source=android&utm_medium=share&utm_campaign=question

Similar questions