Hindi, asked by satmeet229, 1 year ago

मेरी पाठशाला पर कविता चार ओळी

Answers

Answered by franktheruler
2

" मेरी पाठशाला " विषय पर कविता निम्न प्रकार से लिखी गई है

कितनी सुन्दर है मेरी पाठशाला

जैसे हो सूरज का उजाला ।।

है यह रंग बिरंगे फूलों की माला।

जिन्हे देख झूम उठे मन मतवाला।।

फूल सभी के मन को है भाते।

उन्हें देखकर हम सब ललचाते ।।

टीचर हम सबको पाठ पढ़ती है।

रोज नई नई बातें सिखाती है।।

मां ने तो जन्म दिया और दूर प्यार ढेर सारा।

पाठशाला ने ज्ञान देकर मेरा जीवन संवारा।।

टीचर हमारी कहती , खूब पढ़ो भी और खेलो तुम।

मिलजुलकर ज्ञान की गंगा बहाएं हम ।।

बड़े होकर प्रण करना तुम , देश की सेवा करना ।

कोई वकील तो कोई डॉक्टर बनना ।।

कोई नेता , कोई इंजिनियर बनना।

लेकिन देश की सेवा करना न भूलना ।।

#SPJ1

Similar questions