मेरी पहली रेल यात्रा पर 300 शब्दों का निबंध इन हिंदी
Answers
Answer:
आजकल रेलवे की ट्रेनें हर देश में देखी जाती हैं। इसमें एक इंजन और कई डिब्बे होते हैं। यह यात्रियों और सामानों को एक स्थान से दूसरे स्थान पर जाता है। आरामदायक और सुविधाजनक होना, रेल यात्रा का सबसे बड़ा लाभ है। सबसे महत्वपूर्ण, एक रेल के डिब्बे में स्वतंत्र रूप से विचरण कर सकते हैं। ट्रेनों में, पर्याप्त हवा वाली बोगियां होती हैं। इसके अलावा, रेलगाड़ी आरामदायक सोने के लिए शायिका (बर्थ) प्रदान करती हैं। यह सब रेल यात्रा को एक आरामदायक अनुभव प्रदान करता है।
मुझे रेल से यात्रा करना क्यों पसंद है ?
सुंदर यात्राएं रेल की यात्रा का एक और उल्लेखनीय लाभ है। जैसे-जैसे रेल यात्रा होती है, वैसे-वैसे ग्रामीण क्षेत्रों, भागों, जंगलों, स्थानों आदि के दृश्यों का आनंद ले सकते हैं। यह रेल यात्रा को हवाई या सड़क मार्ग से यात्रा की तुलना में अधिक व्यापक बनाता है।
रेल के सफर में कई तरह के अवसर मिलते हैं। इसके अलावा, रेल एक मिलनार वातावरण प्रदान करती है। रेल की यात्रा में, यात्रियों के बीच बातचीत लगभग हमेशा होती रहती है। रेल में यात्रा करने वाले यात्रियों के साथ कोई भी नया मित्र बना सकता है। इसके अलावा, एक रेल यात्रा पर एक सुंदर तरीके से समय बिता सकते हैं। रेल यात्रा में, व्यक्ति कुछ पढ़ने, संगीत सुनने, वीडियो देखने, आराम से सोने \ आराम करने आदि के लिए समय बिता सकता है।
उपसंहार
रेल की यात्रा कई मायनों में खास होती है। जहां हमें नई-नई जगहों को देखने का मौका मिलता है, वहीं बहुत कुछ सीखने को भी मिलता है। जैसा कि हम सभी जानते हैं कि हमारा देश विभिन्नताओं से भरा है। ऐसी कहावत कही जाती है कि यहां दो-दो कदम पर वानी और पानी बदल जाता है। कई सारी भाषा और भाषा के बारे में जानने और उन्हें होने से महसूस करने का आनंद ही अलग होता है।
Answer:
किसी भी यात्रा का एक अपना अलग ही सुख है । यात्रा करना तो बहुत से लोगों की एक पसंद है । यात्रा के अनेक उपलब्ध साधनों में से रेलयात्रा का अनुभव एक अनोखा रोमांच एवं अनुभव प्रदान करता है ।
मेरी प्रथम रेल यात्रा तो आज भी मेरे लिए अविस्मरणीय है क्योंकि मेरी प्रथम रेलयात्रा ने रोमांच के साथ ही मुझे एक ऐसा मित्र भी दिया जो आज मुझे सबसे अधिक प्रिय है । अत: इस दिन को तो मैं कभी भुला ही नहीं सकता ।
बात उस समय की है जब मैं आठ वर्ष का था । मेरे पिताजी को उनकी कंपनी की ओर से उनके अच्छे कार्य हेतु सपरिवार इस दिन के लिए रेल द्वारा देश भ्रमण का प्रबंध था । सभी रिजर्वेशन टिकट तथा अन्य व्यवस्था कंपनी द्वारा पूर्व ही कर दी गई थी। जैसे ही इस बात की सूचना मुझ तक पहुँची मेरी प्रसन्नता की सीमा न रही ।
इससे पूर्व मैंने रेलयात्रा के बारे में केवल सुना ही था । आज प्रथम बार इस अनुभव हेतु मैं बहुत ही रोमांचित, पुलकित एवं उत्साहित था । रात्रि 10:30 बजे पर हम नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर पहुँच गए । स्टेशन की इमारत और दौड़ते-भागते तरह-तरह के लोगों को देखकर मैं आश्चर्यचकित रह गया ।