Hindi, asked by seemaranaseemarana36, 5 months ago

मीरा पर कृष्ण की कैसे कृपा हुई?​

Answers

Answered by Anonymous
11

कृष्ण की भक्ति में लीन रहने वाली मीराबाई कहती हैं, मुझे राम रूपी बड़े धन की प्राप्ति हुई हैं। मेरे सद्गुरु ने कृपा करके ऐसी अमूल्य वस्तु भेट की हैं, उसे मैंने पूरे मनोयोग से अपना लिया हैं। उसे पाकर मुझे लगा मुझे ऐसी वस्तु प्राप्त हो गईं हैं, जिसका जन्म-जन्मान्तर से इन्तजार था।

Answered by shivanktyagi71
6

Answer:

मीरा की मृत्यु श्री कृष्ण की भक्ति करते हुए हुई थी। मान्यताओं के अनुसार मीरा श्री कृष्ण की भक्ति करते करते मूर्ति में समा गई थी।

Similar questions