‘ मेरे सपनों का भारतीय ग्राम ‘ विषय पर एक लेख लिखें।
Answers
‘ मेरे सपनों का भारतीय ग्राम ‘ विषय पर एक लेख लिखें।
Explanation:
उत्तर :- जब भी मेँ भारत के बारे में कुछ भी सोचता हूँ, तो सबसे पहले भारत के ग्रामीण समाज के बारे में ही मन कई तस्वीरें मुझे दिखाता हैं। भारत के 68% जनता इन ग्रामीण समाज में रहता हैं और इसकी उन्नति हर एक भारतीय के लिए अनिवार्य हैं। हम सभी कहीं न कहीं एक तरह से इन गाँवों से ही जुड़े हुए हैं; जहां पर हमारे दादा-पिताजी रहते थे, तो उस क्षेत्र में हम कैसे इसकी उपेक्षा कर सकते हैं।
वैसे मैंने भारतीय गाँवों के बारे में कई बार कई सपने देखें हैं, जिसमें मेरा प्यारा गावों साफ होगा, जहां पर एक स्कूल होगा और गावों के सारे बच्चे यहाँ पर पढ़ते आते होंगे। गावों में एक थिएटर हो जहां पर लोगों के लिए मनोरंजन का बंदोबस्त होगा। गावों में बसने वाले हर एक परिवार में कम से कम दो से अधिक लोग कमाते हों (लघु परिवार के लिए)। किसी को भूखे पेट सोना न पड़े और पीने के लिए स्वच्छ पानी मिले। गावों के मध्य में एक सुंदर सा मंदिर हो, जहां पर लोग प्रभु जी की सेवा करते रहें। गावों के मरीजों के लिए एक चिकित्सा-केंद्र हो, जो की सहर के मुख्य अस्पताल से पाकी सड़क से जुड़ी हुई हो। और आखिर में गावों के पास एक निर्मल व शीतल जल से भरी हुई नदी बहती हो।