Hindi, asked by kundanpatidar626, 6 months ago

मेरे सपनों का विद्यालय पर निबंध लेखन​

Answers

Answered by alibhaalibha63
3

Answer:

हम सभी के लिए स्कूल वह जगह है जहाँ पर हम बुनियादी चीजें सीखते हैं। शुरुआत में हम में से बहुत से लोग स्कूल जाना पसंद नहीं करते हैं। लेकिन जैसे ही हम दोस्त बनाते हैं, हम अपने स्कूल को पसंद करने लगते हैं। स्कूल एक ऐसा मंच है जहाँ हम बहुत सारी आधारभूत चीजें सीखते हैं। हालांकि वे जरूरी हैं और वे हमारे पूरे जीवन में हमारी मदद करती हैं। मुझे अपने स्कूल से प्यार है और मुझे यकीन है कि हम सभी को अपने अपने स्कूल से प्यार होता है।

मैं एक ऐसे स्कूल में होना चाहता हूँ जहाँ रंग-बिरंगे ड्रेस पहन सकूँ। मैं अपना पसंदीदा कलर पहनना चाहता हूँ। इससे मुझे ख़ुशी मिलती है और जब मैं खुश होता हूँ, तो मैं बेहतर तरह से ध्यान लगा पाता हूँ।

आमतौर पर कक्षाएं काफी लम्बी चलती है और आखिरी क्लास तक मैं एकदम थक जाता हूँ। इसलिए बीच में कुछ आराम करने वाली क्लासेस भी होनी चाहिए।

मैं एक ऐसे स्कूल की कल्पना करता हूँ जहाँ केमेस्ट्री और बायोलॉजी प्रायोगिक तौर पर पढ़ाया जाए। यहां पर कुछ खास विषयों के लिए खास तीन-आयामी चश्मे हों। यह काफी ज्यादा दिलचस्प होगा और चीजों को लम्बे समय तक याद रखने में काफी मदद करेगा।

गणित सिर्फ हमारी नोटबुक के लिए ही नहीं है। यदि संभव हो तो, ये भी प्रायोगिक तौर पर पढ़ाया जाना चाहिए। मैं हमेशा से एक ऐसे स्कूल में होना चाहता हूँ जहाँ अलग अलग चीजों को अलग अलग तरह से सीख सकूँ।

निष्कर्ष

कल्पना वो होती है जो हमें एक अलग दुनिया के बारे में लेकर जाती है और वो सभी चीजें जो हम सोचते हैं वो संभव नहीं हो सकती। मगर हम कल्पना करना छोड़ नहीं सकते। इस शहर में मेरा स्कूल सबसे बेहतर में से एक है। लेकिन मुझे लगता है कि ऊपर सोचे गए कुछ बदलाव और भी बेहतर हो सकते हैं।

Explanation:

hope it helps you.......

Similar questions