मेरी शक्ति का लगा नहीं सकते अनुमान, पत्थर को भी धीर दू ऐसी मुझ में जान.
कभी जंगल में मंगल में कर और कभी कर दूं मैं शहर वीरान.पल में मैं में
दिख जाऊं और अगले धन कमाना हो जाऊ. मुझे पहचान सके तो पहचाना..
Answers
Answer:
मां शक्ति
Explanation:
मां शक्ति:
ऐसी मान्यता है कि देवताओं की राक्षसों से रक्षा करने के लिए मां दुर्गा की उत्तपत्ति हुई. मां दुर्गा के कई नाम होने पर भी दो नाम गौरी और काली मुख्य हैं. देवी गौरी का स्वरूप बेहद सुन्दर और शान्त है, तो वहीं उनका सबसे विकराल रूप है मां काली का
मान्यताओं के अनुसार गले में नर मुन्डों की माला और हाथों में शस्त्र लिए मां काली एक विकराल रूप में पापियों की बली लेती है.
हिन्दुओं की प्रमुख देवी हैं मां दुर्गा. वे शक्ति का प्रतीक हैं. हिंदू धर्म की प्रमुख देवी दुर्गा की तुलना परम ब्रह्म से की जाती है.
दुर्गा को युद्ध करने वाली देवी माना गया है. मान्यता है कि वे शान्ति, समृद्धि और धर्म के मार्ग पर भटकने वाले और राक्षसी शक्तियों का नाश करती हैं. यही वजह है कि उन्हें शक्ति की देवी भी माना जाता है.
हिंदू मान्यता के अनुसार मां दुर्गा को भगवान शिव की पत्नी यानी माता पार्वती का ही एक रूप माना जाता है. उपनिषदों में मां दुर्गा को उमा हैमवती यानी हिमालय की पुत्री के रूप में वर्णित किया गया है. वहीं विश्व प्रसिद्ध हिन्दू पुराणों में मां दुर्गा को आदिशक्ति कहा गया है.