मेरा
पिय खेल निबंद
Answers
Answer:
Write your question properly.....
Answer:
आज की भागदौड़ भरी जिंदगी में शरीर को चुस्त और मन को दुरुस्त रखने के लिए ‘खेल‘ बहुत ही जरूरी है। किसी भी इंसान के लिए थोड़ी बहुत ही शारीरिक गतिविधि करना बहुत ही जरूरी होता है।
और आजकल तो डॉक्टर भी इसकी सलाह देते हैं और खेल इसका अच्छा माध्यम है। इससे ना केवल शरीर फिट रहता है, बल्कि इसके साथ-साथ मनोरंजन भी हो जाता है।
जिससे दिमाग भी अच्छा रहता है और साथ-ही-साथ यह हमें कई बीमारियों से भी दूर रखता है। बच्चे अलग-अलग तरह के खेल को खेलते हैं उनमें से कुछ इस प्रकार हैं- क्रिकेट, फुटबॉल, बैडमिंटन, टेनिस, बास्केटबॉल, शतरंज आदि। पर, मेरा प्रिय खेल फुटबॉल है।
मैं इसे बचपन से खेलता आया हूँ, मेरी इसमें काफी रुचि है। फुटबॉल एक सहनशीलता वाला खेल है क्योंकि इसमें खिलाड़ियों को 90 मिनट तक लगातार भागना होता है, इसीलिए इसे कम सहनशक्ति वाले लोग नहीं खेल सकते।
Explanation:
i think it helpful to u
plz give me brainliest mark and follow me