Social Sciences, asked by shriraminstitut2209, 1 year ago

मेरकोम इंडिया रिसर्च के अनुसार वर्तमान में भारत में कितनी सौर उर्जा क्षमता स्थापित है?

Answers

Answered by Anonymous
0

________________________________

\huge\mathfrak {Answer:-}

<b>

♦उत्तर- 25 गीगावाट

❤मेरकोम इंडिया रिसर्च के अनुसार भारत में अब तक 25 गीगावाट सौर उत्पादन क्षमता की स्थापना की गयी है। सौर उर्जा उत्पादन में देश में कर्नाटक पहले स्थान पर है, इसके बाद तेलंगाना, आंध्र प्रदेश और राजस्थान हैं।

❤ मेरकोम के अनुसार 2018 में 8.3 गीगावाट सौर उत्पादन क्षमता की स्थापना की जा सकती है। कुल 25 गीगावाट में से 5 गीगावाट की स्थापना इस वर्ष के पहले हिस्से में ही की गयी है।

________________________________

Similar questions