Hindi, asked by nafiyakhan26, 9 days ago

मुस्कुराती चोट शीर्षक की सार्थकता स्पष्ट कीजिए​

Answers

Answered by sankarianand27
21

Answer:

मुस्कुराती चोट' लघुकथा आर्थिक अभाव के कारण पढ़ाई न कर पाने की विवशता तथा मजदूरी करके अपनी पढ़ाई जारी रखने की अदम्य इच्छा को दर्शाती है। यह बाल मजदूरी जैसी समस्या को इंगित करते हुए हौसला देती, आशावाद को बढ़ाती सकारात्मक और संवेदनशील लघुकथा है।

Answered by shishir303
11

‘मुस्कुराती चोट’ कहानी एक ऐसे अनाथ बच्चे बबलू की कहानी है, जो आर्थिक अभाव के कारण अपनी पढ़ाई पूरी नहीं कर पा रहा है। उसकी पढ़ाई के प्रति लगन है, लेकिन उसे अपने पिता की बीमारी के कारण अपनी पढ़ाई को छोड़ना पड़ता है और छोटे-मोटे काम करने पड़ते हैं, ताकि वह घर का खर्चा चलाने के लिए अपनी माँ की सहायता कर सके।

पढ़ाई के प्रति अपनी लगन होने के बावजूद है, वह अपनी दर्द को छुपाए हुए मुस्कुराता रहता है और अपने कार्य में लगा रहता है। इसके साथ ही वह पढ़ाई के प्रति अपनी लगन को कम नहीं होने देता और किसी ना किसी तरह पढ़ने का प्रयत्न करता रहता है। इसी कारण ‘मुस्कुराती चोट’ शीर्षक इस कहानी पर एकदम सटीक बैठता है।

Similar questions