Hindi, asked by yashukumar14, 7 months ago

मासिक शुल्क देने में विलंबता के लिए प्रधानाचार्य को पत्र​

Answers

Answered by ramchander77
0

सेवा में

प्रधानाचार्य जी

स्कूल का नाम (। )

दिनांक ( ‌ )

विषय :- मासिक शुल्क देने में विला बंद के लिए प्रधानाचार्य को पत्र

सविनय निवेदन है कि मैं आपकी

Answered by cdhani71
1

सेवा में ,

श्रीमान प्रधानाचार्य जी

यहां पर अपने स्कूल का नाम लिखें !

विषय - मासिक शुल्क देने में विलंब अता हेतु प्रार्थना पत्र l

महोदय ,

सविनय निवेदन इस प्रकार है कि मैं एक निर्धन परिवार का छात्र हूं मेरे घर की आय बहुत कम है l जिससे मुझे उसको देने में विलंब हो जाती है तथा मैंने महीने के अंत में अपना शुल्क जमा कर दिया था परंतु मुझ में विलंब अता है तू ₹100 का जुर्माना लगाया गया है मेरी आपसे यह दरख्वास्त है कि आप मुझे माफ कर दीजिएगा क्योंकि मेरे पिताजी एक वाहन चालक हैं तो इस कारण वह समय पर शुल्क देने में असमर्थ रहते हैं l

अतः महोदय से नम्र निवेदन करता हूं कि मुझे मासिक शुल्क देने में विलंब अता है तू माफ कर दीजिएगा मैं अगली बार से अपनी पूरी कोशिश करूंगा कि मैं अपनी शुल्क समय पर जमा कर दूं

धन्यवाद !

आपका आज्ञाकारी शिष्य

यहां पर अपना नाम

फिर कक्षा

फिर अनुक्रमांक

फिर दिनांक लिखकर लास्ट में अपने स्कूल का नाम लिख दीजिएगा

मेरा यह सहयोग आपकी पूर्णतया मदद करें धन्यवाद

Similar questions