Hindi, asked by pavneet8877, 10 months ago

(७) मुस्कराहट
7. जिम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर लिखिए-
(क) संज्ञा की परिभाषा लिखिए।
(ख) संज्ञा के भेदों के नाम उदाहरण सहित लिखिए।
(मा) भाववाचक संज्ञा की क्या पहचान है?
8. आपका तथा आपके देश का नाम उज्ज्वल हो
में जाएंगे और क्यों?​

Answers

Answered by anaghamathkari19
1

संज्ञा

Explanation:

किसी भी व्यक्ति, स्थान, वस्तु, आदि के नाम को संज्ञा कहा जाता है।

व्यक्तिवाचक संज्ञा=सुमित, ताज महल, गोदावरी।

जातिवाचक संज्ञा=लड़की, नदी, मेज़।

भाववाचक संज्ञा=दर्द, खुशी दुख।

आशा करती हूं कि आपको इससे मदद मिले।

कृपया इसे brainliest मार्क करे और मुझे follow करें।

Answered by Anonymous
3
  1. संज्ञा‘ वह विकारी शब्द होता है, जिससे किसी विशेष वस्तु, भाव, जीव तथा स्थान का बोध हो अर्थात् संज्ञा विश्व में अस्तित्व की प्रत्येक प्रक्रिया का नाम है, जो प्राणी, पदार्थ, धर्म तथा चेतना के रूप में उपलब्ध है।
  2. 1) व्यक्तिवाचक संज्ञा | उदाहरण : श्याम, सुरेश, उत्तर, दक्षिण, पूर्व, पश्चिम, भारत, भारतीय, हिन्द, महासागर, हिमालय, दिल्ली, ऋग्वेद, दैनिक जागरण, मई, बुधवार, होली, दिवाली जैसे शब्द व्यक्तिवाचक शब्द हैं।

2) जातिवाचक संज्ञा | उदाहरण : भाई, बहन, प्रोफेसर, मनुष्य, नदी, घोड़ा, गाय, पुस्तक, वर्षा, ज्वालामुखी, राजा, मंत्री, कुर्सी, घोड़ा, बनिया, ब्राम्हण, लड़का, नर, नारी, आदमी, औरत, पहाड़, नदी, घाटी, समुद्र, द्वीप, तालाब, अनाज जैसे शब्द जातिवाचक संज्ञा के उदाहरण है।

3)भाववाचक संज्ञा | उदाहरण : लंबाई, नम्रता, चाल, समझ, मनुष्यत्व, देवत्व, पशुत्व, अपनापन, बंधुत्व, मर्दाना, शीतलता, मिठास, तीखापन, बुढ़ापा, मित्रता, गर्मी, सर्दी, निजत्व, मित्रता, पढ़ाई, लड़ाई, कड़ाई, प्रवाह,इत्यादि भाववाचक संज्ञा के उदाहरण है।

4)समूहवाचक संज्ञा | उदाहरण: मेला भीड़, बाजार, प्रदर्शन, रैली, सेना, जुलूस, पार्टी, कुंज, धौंद, जमावड़ा, सैलाब, यूथ, समुदाय, हुजूम, सेना, झुण्ड, गिरोह, इत्यादि समूहवाचक संज्ञा के उदाहरण है।

5) द्रव्यवाचक संज्ञा |. उदाहरण: दूध, दही, सोना, चांदी, लोहा, लकड़ी, पानी, पीतल, तांबा, तेजाब, शराब, दूध, घी, दही, जल, खून, तेल, पारा इत्यादि शब्द द्रव्यवाचक संज्ञा के उदाहरण है

3)भाववाचक संज्ञाओं का निर्माण जातिवाचक संज्ञा, विशेषण, क्रिया, सर्वनाम तथा अव्यय में प्रत्यय लगाकर होता है।

hope it's helps you ❣️❣️

pls mark me as brainlist

Similar questions