Hindi, asked by harshali8101, 11 months ago

. मिस लीमा की अपनी कक्षा में विभिन्न क्षमताओं वाले विद्यार्थी हैं। कक्षा शिक्षण को समावेशी बनाने के लिए उसे निम्नलिखित में से किस से बचना चाहिए

Answers

Answered by dcharan1150
0

कक्षा को कैसे अधिक समवेशी बनाया जा सकता हैं ?

Explanation:

यहाँ पर मिस लीमा के पास कई सारे विकल्प मौजूद हैं | जैसे की वह अन्य विद्यार्थियों के मुक़ाबले थोड़ी ज्यादा क्षमताओं के स्वामी हैं तो, वह कक्षा के दौरान अपने मन में आने वाले पाठ से संबंधी सवालों को शिक्षक से पूछ सकती हैं | जिससे की दूसरे विद्यार्थियों को फाइदा हो और उनका पाठ के ऊपर और भी ज्यादा आग्रह बने |

वह कक्षा में आलोचना का कार्य क्रम करवा सकती हैं, जिसके तहत एक विषय पर वह अन्य विद्यार्थियों के साथ चर्चा भी कर सकती हैं | उनको हमेशा यह ध्यान में रखना होगा की, उनको पूरे कक्षा को एक साथ बांध कर रखना हैं, विद्यार्थियों के कोई भी असुविधा या संदेह को वह अपने खाली समय में निपटाने की प्रयास करें क्योंकि एक विद्यार्थी किसी भी शिक्षक के मुक़ाबले अपने दोस्त से अधिक खुल कर बात कर सकता है

Similar questions