मौसी पाठ से हमें क्या प्रेरणा मिलती है
Answers
Answered by
2
Answer:
इस पाठ में मौसी के निःस्वार्थ सेवा मनोभाव का चित्रण है। इस कहानी से बच्चों को परोपकार, बड़े-बुजुर्गों के प्रति आदर और असहायकों की मदद करने की प्रेरणा मिलती है।
Explanation:
इस पाठ में मौसी के निःस्वार्थ सेवा मनोभाव का चित्रण है। मोहल्ले में एक स्त्री थी जिसे बच्चे और बड़े सभी मौसी कहकर बुलाते थे। वह बच्चों को माँ जैसी प्यारी थी। वह रोज़ स्कूल के फाटक पर पहुँच जाती थीं। छुट्टी होने पर सभी बच्चे मौसी के कंधों पर अपना बक्सा डाल देते। दोपहर के बाद मौसी नीम के पेड़ के नीचे पहुँच जाती। वहाँ वह बच्चों को कहानियाँ, चुटकुले और पहेलियाँ सुनाती थी। अपने पास से चने, टिकिया, मूंगफली खाने को देती थी।
if the answer is correct so follow me
Similar questions