मॉसल पत्तियों वाले पौधे किस पारिस्थितिक तंत्र में पाये जाते हैं ? (A) जलीय (B) वन (C) घास का मैदान (D) मरुस्थलीय ग
Answers
Answered by
1
सही उत्तर है...
➲ (D) मरुस्थलीय
✎... मांसल पत्तियों वाले पौधे अधिकतर मरुस्थलीय पारिस्थितिकी तंत्र वाले क्षेत्र में पाए जाते हैं, क्योंकि मरुस्थलीय पारिस्थितिकी क्षेत्र में पानी की कमी होती है। इस कारण इन पौधों की पत्तियां मांसल होती हैं। इन पत्तियों में जल संचयी उत्तक पाए जाते हैं, जो अपने अंदर पानी का संग्रहण करके रखते हैं। जिससे पानी के अभाव में यह पौधे अधिक समय तक अपने को सुरक्षित रख सकते हैं। इस तरह के पौधों के उदाहरण में नागफनी और कैक्टस आदि प्रमुख हैं।
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○
Similar questions