Hindi, asked by nadiyaansari9297, 2 months ago

-)
मौसम के अनुसार होने वाले परिवर्तन पर चर्चा करे और 8
से 10 पक्तियो मे विचार लिखो.​

Answers

Answered by Anonymous
1

अप्रत्यक्ष प्रभाव

अप्रत्यक्ष रूप से, मौसम के रूप में परिवर्तन पारिस्थितकी गड़बड़ी पैदा कर सकता है, भोज्य पदार्थों के (खाद्यान्न) उत्पादन स्तर में बदलाव, मलेरिया तथा अन्य संक्रामक बीमारियाँ बीमारियां जलवायु में परिवर्त्तन, खास कर तापमान, वष्टिपात तथा आर्द्रता में उतार-चढ़ाव जैविक अवयवों तथा उन प्रक्रियाओं को प्रभावित करते हैं जो संक्रामक बीमारियों के फैलने से जुड़ी हैं।उच्च तापमान के कारण समुद्री-स्तर ऊपर उठेगा जिससे भूक्षरण (अपरदन) होगा तथा महत्वपूर्ण पारिस्थितिकी तंत्र जैसे बरसाती भूमि (wetlands) और प्रवाल-भित्ति को क्षति पहुँचाएगा। इसका प्रत्यक्ष प्रभाव, प्रचण्ड बाढ़ के कारण मृत्यु और चोट के रूप में आ सकता है। तापमान बढ़ाने का अप्रत्यक्ष नतीजा भूमिगत जलतंत्र में परिवर्तन के रूप में होगा, साथ ही तटीय रेखा, जैसे खारे जल का, भूमिगत जल तथा बरसाती भूमि में जाने से प्रवाल-भित्ति में क्षय तथा निचले प्रदेशों में अपवहन-तंत्र को नुकसान होगा। जलवायु परिवर्तन के कारण वायु प्रदूषण का स्तर बढ़ेगा जिससे वायुमंडलीय रासायनिक प्रतिक्रिया तेज़ हो जाएगी तथा तापमान बढ़ाने के कारण प्रकाश रासायनिक उपचायक (oxidants) उत्पन्न होंगे।

\huge \bold{@DarkShadow7083 }

Similar questions