मुंशीराम जी का विवाह किस आयु मे हुआ था?
Answers
Answered by
1
Answer:
स्वामी श्रद्धानन्द सरस्वती (मुंशीराम विज ; 22 फरवरी, 1856 - 23 दिसम्बर, 1926) भारत के शिक्षाविद, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी तथा आर्यसमाज के संन्यासी थे जिन्होंने स्वामी दयानन्द सरस्वती की शिक्षाओं का प्रसार किया। वे भारत के उन महान राष्ट्रभक्त सन्यासियों में अग्रणी थे, जिन्होंने अपना जीवन स्वाधीनता, स्वराज्य, शिक्षा तथा वैदिक धर्म के प्रचार-प्रसार के लिए समर्पित कर दिया था। उन्होंने गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय आदि शैक्षणिक संस्थानों की स्थापना की और हिन्दू समाज व भारत को संगठित करने तथा 1920 के दशक में शुद्धि आन्दोलन चलाने में महती भूमिका अदा की। डॉ भीमराव आम्बेडकर ने सन १९२२ में कहा था कि श्रद्धानन्द अछूतों के "महानतम और सबसे सच्चे हितैषी" हैं।
स्वामी श्रद्धानन्
Answered by
0
मुंशीराम जी का विवाह :
व्याख्या:
- उनका जन्म वर्ष 1906 में पंजाब (अब पाकिस्तान में) के सियालकोट के सुंदरनगर गाँव में मेघवाल परिवार में हुआ था।
- उन्हें वर्ष 1977 में परमदयाल बाबा फकीर चंद जी महाराज द्वारा 'पगड़ी', 5 रुपये और एक नारियल भेंट कर माथे पर धार्मिक चिह्न लगाकर गुरु का विशिष्ट कार्य सौंपा गया था।
- शुरू में, अनिच्छुक भगत ने फकीर को पगड़ी लौटा दी, लेकिन जब फकीर ने जोर दिया तो इसे वापस स्वीकार कर लिया।
- फकीर की अंतिम वसीयत और फकीर की मृत्यु के बाद के परिदृश्य को समझने पर, उन्होंने वर्ष 1982 में मानव मंदिर छोड़ना पसंद किया।
- उन्होंने सतगुरु के विशिष्ट कर्तव्यों का पालन किया (फकीर चंद की अंतिम इच्छा के संदर्भ में।
- उन्होंने 15 साल की उम्र में 9वीं कक्षा में पढ़ते समय एक अमीर जमींदार परिवार की लड़की से शादी कर ली।
Similar questions