मातृभूमि का मान किसने रखा
Answers
Answered by
1
Answer:
वीरसिह ने रखा
Explanation:
matrabhoomi ka man veer singh ne rakha tha
Answered by
0
मातृभूमि का मान वीर सिंह ने रखा।
‘मातृभूमि का मान’ एकांकी में वीर सिंह एक हाड़ा राजपूत राजा थे, जिनके शौर्य और बलिदान कथा का वर्णन इस एकांकी में किया गया है। हाड़ा राजपूत वीर सिंह ने अपने मातृभूमि की रक्षा के लिए अपने प्राणों तक का बलिदान कर दिया और अपने मातृभूमि का मान बढ़ाया।
महाराणा लाखा के प्रतिज्ञा को पूरा करने के लिए बूंदी का नकली दुर्ग बनाकर उस पर विजय पताका फहरा दी गई थी, लेकिन वीर सिंह को अपनी मातृभूमि का अपमान अच्छा नहीं लगा और उन्होंने अपनी मातृभूमि की रक्षा के लिए भले वह नकली किला था, अपने प्राणों का बलिदान तक कर दिया और अपनी मातृभूमि का मान बढ़ाया।
☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼
Similar questions